Anupama Spoiler: अनुपमा करेगी गौतम का पर्दाफाश, शादी के मंडप में होगा जबरदस्त ड्रामा, पराग जोड़ेगा हाथ

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में प्रेम और राही की शादी में जबरदस्त हंगामा होने वाला है, जहां अनुपमा कोठारी परिवार के दामाद का पर्दाफाश करने वाली है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

By :  Desk
Updated On 2025-03-08 15:01:00 IST
अनुपमा करेगी गौतम का पर्दाफाश

Anupama Spoiler: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ प्रेम और राही की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दूसरी तरफ शादी के बीच एक बड़ा धमाका होने वाला है। कोठारी परिवार पूरी धूमधाम से बारात लेकर अनुपमा के घर पहुंच चुका है, जहां हर रस्म खुशी से निभाई जा रही है।

लेकिन, जैसा कि अनुपमा की कहानी में हमेशा ट्विस्ट होते हैं, इस शादी में भी बड़ा बवाल मचने वाला है। शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि गौतम प्रार्थना के साथ बदतमीजी करता है, जिसे अंश और अनुपमा देख लेते हैं। अंश गौतम को रोकने की कोशिश करता है, जिस पर गौतम उसे लात मारकर धक्का दे देता है।

वहीं अनुपमा इस बार चुप बैठने वाली नहीं है, वह गौतम को जोरदार तमाचा जड़ देती है। लेकिन यह तमाशा यहीं खत्म होने वाला नहीं है। शो के अगले एपिसोड में भी हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिससे शादी का माहौल पूरी तरह से टेंशन वाले माहौल में बदलने वाला है।

अनुपमा और पराग का होगा आमना सामना
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा गुस्से में गौतम को पकड़कर सबके सामने लेकर आती है और जोर से धक्का देती है। अनुपमा की इस हरकत पर सब हैरान रह जाते हैं और वसुंधरा कोठारी अनुपमा से पूछती हैं कि यह क्या कर रही हैं आप। वहीं पराग भी इस हरकत से भड़क जाता है और बोलता है कि क्या बतमीजी है ये, जिस पर अनुपमा पराग को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहती है, "बतमीज आपका दामाद है।"

गौतम पर हाथ उठाएगा प्रेम
अनुपमा की यह बात सुनकर प्रेम भी चुप नहीं रहेगा और अनुपमा से पूछेगा कि गौतम ने क्या बतमीजी की है। इसके बाद अनुपमा सबको गौतम की काली करतूतों के बारे में बता देगी। जिसके बाद प्रेम गुस्से से गौतम पर भड़क जाएगा और उसे मारने की कोशिश करेगा। शादी में मेहमानों के सामने तमाशा होते देख पराग कोठारी सबके सामने हाथ जोड़कर मेहमानों को वहां से जाने के लिए कहेगा।

Similar News