Anupama Spoiler: राघव की मदद से मोहित का पर्दाफाश करेगी अनुपमा, प्रेम से बिछड़ने पर राही का होगा बुरा हाल

Anupama Spoiler: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जहां अनुपमा सबके सामने मोहित का पर्दाफाश करने वाली है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-03 13:24:00 IST
अनुपमा करेगी मोहित का पर्दाफाश

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में मोहित की एंट्री हो चुकी है, जो कोठारी परिवार को अपने बिछाए जाल में फंसा चुका है। लेकिन बहुत जल्द मोहित का भांड़ा फूटने वाला है, क्योंकि अनुपमा सबके सामने मोहित का पर्दाफाश करने वाली है, जिसमें राघव भी अनुपमा की मदद करेगा।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि रात भर गायब रहने के बाद प्रेम सुबह घर आता है, जिसे देख सब लोग उससे सवाल करने लगते हैं और उसकी हालत के बारे में पूछते हैं। जिस पर प्रेम कहता है कि उसे कुछ भी याद नहीं है।

लेकिन थोड़ी देर बाद कोठारी परिवार में पुलिस की एंट्री होती है। जिनके साथ दो लोग भी आते हैं और वे रोते हुए पराग से कहते हैं कि आपके बेटे ने हमारे बेटे को मार दिया है। जिसके बाद पुलिस प्रेम को गिरफ्तार करके ले जाती है।

राही को होगा बुरा हाल
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम के जेल जाने पर राही को तगड़ा झटका लगता है और वह दरवाजे पर ही बेहोश होकर गिर जाती है। होश में आने पर राही फूट-फूटकर रोती है, जिसे अनुपमा संभालती है। वहीं दूसरी तरफ बापू जी राघव को प्रेम की लड़ाई का वीडियो दिखाते हैं, जिसमें राघव प्रेम से लड़ रहे लड़के को पहचान लेता है और अनुपमा को बताने के बारे में सोचता है।

ये भी पढ़ें- 'छोरी 2' का खौफनाक ट्रेलर रिलीज़: सोहा अली खान का डरावना रुप कर देगा रोगंटे खड़े

अनुपमा करेगी मोहित का पर्दाफाश
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राघव अनुपमा को वीडियो में देखे उस लड़के के बारे में बताता है। वह अनुपमा से कहता है कि जिसका बेटा खोया है, उसी नाम का आदमी कुछ दिन पहले जेल में आया था और कुछ महीनों की सजा काटकर वह जेल से बाहर चला गया था। उसके बाद राघव कहता है कि वे दोनों नाम एक ही हैं, त्रिपाठी। इतना सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है। जिसके बाद वह राघव के साथ मोहित का पर्दाफाश करने निकल जाती है।

Similar News