Anupama Spoiler: राही के पीठ पीछे माही संग रंगरलियां मनाएगा प्रेम, हल्दी की रस्म में होगा तगड़ा ड्रामा

Anupama Spoiler: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। जहां प्रेम राही की पीठ पीछे माही के साथ रोमांस करेगा, जिसे अनुपमा रंगे हाथों पकड़ लेगी।

By :  Desk
Updated On 2025-02-27 13:56:00 IST
प्रेम मनाएगा माही संग रंगरलियां

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम और राही की शादी की तैयारी चल रही है। लेकिन शादी की हर रस्म में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। बैचलर पार्टी में हंगामा के बाद अब हल्दी सेरेमनी में हाई वॉल्टेज ड्रामा होने वाला है। जहां अनुपमा प्रेम और माही को रोमांस करते देख लेगी, लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू होगा जब राही को यह बात पता चलेगी।

शो के पिछले एपिसोड में बैचलर पार्टी में पराग सबको डांस करता देख भड़क जाता है और अनुपमा को खूब बेइजत करता है। जिसके बाद अनुपमा और राही पराग से माफी मांग कर वहां से चले जाते है। लेकिन आने वाले एपिसोड में इससे भी तगड़ा बवाल देखने को मिलेगा जहा राही प्रेम के साथ अपना रिश्ता खत्म करने की बात करेगी। 

ये भी पढ़ें- Aashram 3 part 2 Release: भस्मासुर बनकर बॉबी देओल से बदला लेगी पहलवान, पार्ट 2 की रिलीज़ ने MX Player पर मचाया धमाल

हल्दी सेरेमनी में होगा बवाल
आने वाले एपिसोड में प्रेम और राही की हल्दी की रस्म दिखाई जाएगी। जहां पूरा परिवार सेरेमनी के दौरान बहुत खुश होगा, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है। क्योंकि माही के बिछाए जाल में प्रेम पूरी तरह फंसने वाला है। दरअसल, शो में दिखने को मिलेगा कि प्रेम माही को राही समझकर उसे पीछे से पकड़ लेगा। जिसके बाद प्रेम अपनी आंखें बंद करके माही के करीब जाता है और उसे किस करने की कोशिश करता है। लेकिन तभी प्रेम अपनी आंखें खोल लेता है और वो माही को देखकर शॉक रह जाता है।

ये भी पढ़ें- Michelle Trachtenberg death: घर में मृत पाई गई 'गॉसिप गर्ल' मिशेल ट्रेचेनबर्ग, 39 की उम्र में हुई मौत

राही खत्म करेगी प्रेम से रिश्ता
आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा प्रेम और राही को एक साथ देख लेगी, जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं, जब राही को इसके बारे में पता चलेगा, तो वो गुस्से में प्रेम पर भड़क जाएगी और उससे रिश्ता खत्म करने की बात करेगी। राही प्रेम से कहती है कि तुमने मेरा भरोसा तोड़ा है और अब तो मुझ पर तुम्हारे प्यार पर भी डाउट हो रहा है। राही आगे प्रेम से कहती है कि तुम्हारे और मेरे बीच में जो भी था, वो आज यहीं खत्म होता है।

Similar News