Anupama Spoiler: पराग और प्रेम के बीच खत्म होंगी दूरियां, कोठारी परिवार शाह हाउस में गुजारेगा रात

Anupama Spoiler: अनुपमा में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा जहां राही की वजह से प्रेम और पराग के बीच की दूरी कम होती नजर आएगी। वहीं कोठारी और शाह परिवार के बीच नोकझोंक भी देखने को मिलेगी।

By :  Desk
Updated On 2025-02-22 15:53:00 IST
प्रेम और पराग की खत्म होंगी दूरियां

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में दर्शकों को एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। जहां प्रेम राही की शादी के बीच बाप-बेटे यानी प्रेम और पराग के बीच की दूरियां खत्म होते नजर आएंगी। जिसकी वजह प्रेम की दुल्हनिया राही होगी।

पिछले एपिसोड में राजा और ईशानी के रोमांस के साथ-साथ दोनों कोठारी और शाह परिवार के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। लेकिन अपकमिंग एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है।

ये भी पढ़ें- Watch: सेल्फी के बहाने जबरदस्ती किया kiss! पूनम पांडे का वीडियो देख लोग बोले- पब्लिसिटी के लिए कुछ भी

प्रेम और पराग की खत्म होंगी दूरियां
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग कोठारी होटल बुक करता है लेकिन होटल बुक नहीं होता है। जिसकी वजह से कोठारी परिवार को शाह परिवार के घर पर ही रात बितानी पड़ेगी। इस बात से पूरा परिवार काफी खुश दिखाई देगा लेकिन पराग और मोटी बा इससे बिल्कुल खुश नहीं होते। वहीं कोठारी परिवार को मजबूरी में शाह हाउस में रुकना होगा।

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पराग को नींद नहीं आती, जिससे वह प्रेम के पास आकर सो जाएगा। वहीं प्रेम नींद में पराग को अनिल काकू समझकर अपने दिल की सारी बातें शेयर करनी शुरू कर देगा। प्रेम कहेगा कि पराग ने ही उसे क्रिकेट खेलना सिखाया था और वह बचपन में पराग को अपना हीरो मानता था। जिसे सुन पराग काफी खुश हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: प्रेम-राही की मेहंदी में मचेगा बवाल, राजा और ईशू को रंगे हाथ पकड़ेगी मोटी बा 

पराग करेगा राही की तारीफ
शो में आगे दिखाया जाएगा कि पराग और प्रेम को एक साथ सोता देख पूरा परिवार खुश हो जाएगा। वहीं पराग राही के क्रिकेट खेलने के आइडिया को अच्छा बताते हुए उसकी तारीफ करेगा। जिसे सुन अनुपमा भी खुश हो जाएगी। वहीं अनुपमा वसुंधरा की दी गई लिस्ट को लेकर टेंशन में आ जाएगी और काम का प्रेशर लेने लगेगी, जिसकी वजह से उसकी तबियत खराब होने वाली है।

Similar News