Jhanak Spoiler 18 Nov: झनक की लड़ाई में साथ देगा अनिरुद्ध, सृष्टि और विनायक का रिश्ता होगा खत्म! शो में आएगा ट्विस्ट

टीवी सीरियल 'झनक' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सृष्टि के खिलाफ लड़ाई में अनिरुद्ध झनक का साथ देगा। दूसरी तरफ, विनायक सृष्टि से रिश्ता खत्म करने का ऐलान करेगा।

Updated On 2024-11-18 14:31:00 IST
झनक की लड़ाई में साथ देगा अनिरुद्ध, सृष्टि और विनायक का रिश्ता होगा खत्म! शो में आएगा ट्विस्ट

Jhanak Spoiler 18 Nov: टीवी सीरियल 'झनक' में इन दिनों भयंकर तमाशा चल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि जब विनायक और सृष्टि धूम-धाम से अपनी शादी की सालगिरह मना रहे होते हैं। तभी विनायक सबके सामने खुलासा करता है कि झनक सृष्टि की बेटी है और नूतन ही झनक है। जहां एक तरफ, ये सुनकर अर्शी हैरान रह जाती है और सृष्टि भड़क जाती है। वहीं दूसरी तरफ, अनिरुद्ध झनक को गले लगा लेता है। 

अनिरुद्ध के सामने गिड़गिड़ाएगी अर्शी
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ये सारा सच सामने आने के बाद झनक अपने पिता के साथ जाने लगेगी। तभी अनिरुद्ध झनक का हाथ पकड़ लेगा और उसे जाने नहीं देगा। साथ ही उससे बार-बार बोलेगा कि प्लीज तुम मुझे छोड़कर मत जाओ। लेकिन झनक उसे अपना हाथ छुड़ा लेगी। इस पर अर्शी बोलेगी कि अनिरुद्ध ये क्या कर रहे हो..उसके पास उसके पापा है ख्याल रखने के लिए और मेरे पास कोई नहीं है। मम्मा पापा का रिश्ता भी खत्म हो रहा है। 

आधी रात झनक से मिलने पहुंचेगा अनिरुद्ध
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि इन सब तमाशे के बाद अनिरुद्ध आधी रात झनक से मिलने उसके घर जाएगा। लेकिन झनक उससे मिलने से साफ मना कर देगी। हालांकि, फिर अनिरुद्ध उससे मिलने की जिद्द करेगी। तब झनक दरवाजा खोलेगी और उससे बात करेगी। इस दौरान अनिरुद्ध झनक के साथ रहने को बोलेगा। तब झनक उससे कहेगी माना कि सृष्टि मुखर्जी ने सबके घर बर्बाद किए हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनकी बेटी अर्शी का घर बर्बाद कर दूं, तुम जाओ यहां से और तुम्हें अपनी बीवी के पास रहना चाहिए।

झनक की लड़ाई में साथ देगा अनिरुद्ध
टीवी सीरियल झनक में आप देखेंगे कि अगले दिन झनक के पिता बृजभूषण अनिरुद्ध को फोन करके घर बुलाएगा और यह बात जैसे झनक को पता चलेगी वह गुस्सा जाएगी। लेकिन बृजभूषण उसे समझाने की कोशिश करेगा। साथ ही बोलेगा कि सृष्टि से लड़ाई लड़ने के हमें अनिरुद्ध की जरूर पड़ेगी। 

Similar News