Photo: एमी जैक्सन बॉयफ्रेंड Ed Westwick संग इटली में रचाएंगी शादी, सामने आईं प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें

Amy Jackson Wedding: 'सिंह इज़ ब्लिंग', 'एक दीवाना था' जैसी पिल्मों में नजर आईं विदेशी एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी रचाने जा रही है। कपल इटली के एक लग्जूरियस रिसॉर्ट में शादी करेगा।

Updated On 2024-08-23 17:38:00 IST
Amy Jackson wedding

Amy Jackson Wedding: विदेशी एक्ट्रेस एमी जैक्सन बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग', 'एक दीवाना था', 'आई' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एमी जैक्सन शादी रचाने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से इटली में शादी करेंगी। कपल वेडिंग के लिए अपनी पूरी फैमिली के साथ इटली रवाना हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

इटली में शादी करने निकला कपल
एमी जैक्सन ने इटली रवाना होने की झलकियां इंस्टाग्राम पर दिखाई हैं। पोस्ट में कुछ वीडियो और तस्वीरें हैं जिसमें वह प्लेन के अंदर अपने मंगेतर संग रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों एमी का बेटा एंड्रयूज समेत पूरी फैमिली प्लेन के अंदर एंजॉय करती दिख रही है। एमी अपने मगेंतर को किस कर रही हैं, तो वहीं फैमिली उनके बॉन्ड को चीयर कर रहा है। अन्य तस्वीर में एमी ने कान में ब्राइड लिखा हुआ ईयररिंग भी पहना है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- चलो अब हम शादी करते हैं बेबी।

प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें आईं सामने
वहीं एड वेस्टविक ने भी इंस्टाग्राम पर वेडिंग पार्टीज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एमी सफेद रंग के शॉर्ट ब्राइडल आउटफिट में दिख रही हैं। उनके साथ फैमिली डिनर करते और ड्रिंक्स एंजॉय करते देखे जा सकते हैं। हालांकि ये शेदी से पहले प्री-वेडिंग पार्टी थी जिसमें सभी दोस्त और फैमिली मेंमबर्स जश्न मनाते देख जा रहे हैं।

कैप्शन में वेस्टविक ने लिखा- 'चलो शादी करें बेबी! अब तुम्हें अपना आईजी हैंडल बदलना होगा। एमी जैक्सन...हमने अपने परिवार और शादी की पार्टी का जश्न मनाने के लिए थोड़ा ठंडा पिज़्ज़ा और पास्ता के साथ रात का आनंद लिया। तापमान एकदम सही है, वाइब्स भी.. और हम भी तैयार हैं।'

एमी जैक्सन ने जॉर्ज से की थी पहली सगाई
एमी और वेस्टविक लगभग दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जिसके बाद आखिरकार कपल ने शादी करने का फैसला लिया है। इससे पहले एमी ने बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ से सगाई की थी। इस रिलेशन से उनका एक बेटा है जिसका नाम एंड्रियास पानायियोटौ है। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सका था। 

बता दें, एड वेस्टविक पेशे से एक्टर और म्यूजिशियन हैं। वह इंग्लैंड के रहने वाले हैं। एमी एक ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस मॉडल हैं, जिन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और कन्न्ड़ भाषी फिल्मों में काम किया है।

Similar News