KBC 16: पत्नी और बेटी के लिए वरुण धवन ने Big B से मांगी सलाह, एक्टर ने दी मजेदार पैरेंटिंग टिप

Varun Dhawan: केबीसी 16 के आगामी एपिसोड में वरुण धवन नजर आएंगे। इस दौरान वह अपनी पत्नी और न्यू बॉर्न बेटी से संबंधित पैरेंटिंग के लिए बिग बी से कुछ सलाह मांगते हैं जिसपर अभिनेता एक मजेदार टिप देते हैं।

Updated On 2024-10-30 16:53:00 IST
'कौन बनेगा करोड़पति 16' में वरुण धवन बतौर गेस्ट नजर आएंगे।

Varun Dhawan-Amitabh Bachchan: क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन में अमिताभ बच्चन अपने लाजवाब अंदाज से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। आने वाले एपिसोड में वरुण धवन केबीसी के गेस्ट बनकर नजर आने वाले हैं। इस दौरान एक्टर ने अमिताभ बच्चन से पत्नी औप न्यू बॉर्न बेबी को लेकर कुछ सलाह मांगी जिसपर बिग बी ने उन्हें मजेदार टिप दी।

केबीसी में पहुंचे वरुण धवन
दिवाली स्पेशल एपिसोड में वरुण अपने आगामी वेब शोज 'सिटाडेल: हनी बनी' को 'केबीसी 16' में प्रमोट करते नजर आएंगे। उनके साथ निर्देशक राज और डीके की जोड़ी भी देखी जाएगी। लेटेस्ट प्रोमो में  वरुण और डायरेक्टर्स हॉट सीट पर बैठेंगे जिनसे बिग बी उनसे कुछ बातें करते नजर आएगें। सेट पर महानायक उनके साथ मस्ती भरे अंदाज में दिखेंगे।

इस दौरान अमिताभ बच्चन वरुण को पिता बनने की बधाई देते हुए कहते है कि ये दिवाली उनके लिए बेहद खास होगी क्योंकि उनके घर हाल ही में लक्ष्मी आई है। बिग भी उनसे पूछते हैं कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का कोई नाम सोचा है। इसपर एक्टर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि हां हमने नाम सोचा है पर अभी पब्लिकली रिवील नहीं किया। उन्होंने बताया कि वह उनसे जुड़ रहे हैं और पैरेंटहुड की जर्नी को फॉलो कर रहे हैं।

Full View

अमिताब बच्चन ने पैरेंटिंग पर दी सलाह 
इस दौरान जब वरुण ने बिग बी से कहा कि वह बिजी शेड्यूल होने के कारण अपनी पत्नी और बेटी के बीच टाइम बैलेंस नही कर पाते इसको लेकर कोई सलाह दीजिए। तो अमिताभ बच्चन कहते हैं- "इसका एक ही सुनहरा नियम है कि अपनी वाइफ को हमेशा खुश रखिए। जब तक वह खुश रहती हैं तो हर चीज़ ठीक हो जाती है। पत्नी  खुश हैं तो आपकी बेटी भी खुश रहेगी। वाइफ ही सबसे पहले है।"

केबीसी 16 का ये एपिसोड 30 अक्टूबर 2024 को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा जिसमें वरुण धवन नजर आएंगे। 

Similar News