Alia Bhatt Punjabi Style : भाई की मेहंदी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की धमाकेदार एंट्री, शरारा स्टाइल देख फैंस हुए मदहोश

Alia Bhatt Punjabi Style : अदाकारा आलिया भट्ट ने भाई आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में अपने पति रणबीर कपूर के साथ पंजाबी स्टाइल में धमाकेदार एंट्री की...

Updated On 2025-02-20 13:16:00 IST
एक्ट्रेस आलिया भट्टा का शरारा लुक

Alia Bhatt Punjabi Style : अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भाई आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में अपने पति रणबीर कपूर के साथ पंजाबी स्टाइल में धमाकेदार एंट्री की, उनके साथ उनकी मां भी मौजूद थीं। पीले रंग के शानदार शरारा सेट में सजी आलिया किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। 

बता दें, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पूरे लुक का सबसे आकर्षक हिस्सा उनके बालों की स्टाइलिंग रही। जिसे देख फैंस दीवाने हो गए, क्योंकि शरारा सूट के साथ उन्होंने अपने बालों को भी पंजाबी स्टाइल बांधा हुआ था। यह न केवल उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था, बल्कि इसमें एक पारंपरिक टच भी जोड़ रहा था। उनके इस लुक ने हर किसी को पंजाब की खूबसूरत दुल्हनों की याद दिला दी। 

आलिया का एक्सेसरीज और मेकअप कैसा था 

आलिया भट्ट ने अपने इस खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ एक्सेसरीज को काफी सिंपल रखा। उन्होंने केवल बड़े झुमके पहने, जो उनके लुक को पूरा कर रहे थे। मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड टोन का मेकअप चुना, जिसमें हल्का काजल, गुलाबी लिपस्टिक और चमकदार हाईलाइटर शामिल था। 

इसे भी पढ़े : राहा ने फ्लाइंग Kiss देकर पैप्स को कहा 'Hi': रणबीर-आलिया ने किया क्रिसमस लंच, देखें Video

हाई हील्स के साथ परफेक्ट लग रही थीं 

आलिया ने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हाई हील्स पहनी, जो उनके पूरे एथनिक स्टाइल को और भी शानदार बना रही थीं। हाई हील्स न केवल उनके स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ा रही थीं, बल्कि उनके एलिगेंट लुक को भी उभार रही थीं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आलिया का लुक

जैसे ही आलिया भट्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, वैसे ही उनके इस शानदार पंजाबी लुक की चर्चा हर जगह होने लगी। फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए और उनके इस एथनिक स्टाइल को खूब पसंद किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया ने इस बार भी अपने फैशन सेंस से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

Similar News