Alia Bhatt Pink Suit : मां के जन्मदिन पर आलिया का गुलाबी मिरर वर्क सूट, हर मौके के लिए परफेक्ट है ये लुक

बॉलीवुड की क्यूट और खूबसूरत होने के साथ प्रतिभाशाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी मां सोनी राजदान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की।

Updated On 2024-10-25 18:56:00 IST
एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी मां के साथ

Alia Bhatt Pink Suit : बॉलीवुड की क्यूट और खूबसूरत होने के साथ प्रतिभाशाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी मां सोनी राजदान के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की। इन तस्वीरों को देखकर मां-बेट का ये प्यारा बंधन दिल को छू गया, वहीं दूसरी तरफ आलिया का खूबसूरत पहनावा भी सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। आलिया ने इस खास मौके के लिए गुलाबी रंग के शानदार सूट को चुना, जिसमें उन्होंने सहजता और स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत किया। 

आलिया ने अपने कुर्ते को मैचिंग गुलाबी रंग की पतलून के साथ पहन रखा था, जो इस पोशाक की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। सूट का यह संयोजन पारंपरिक और आधुनिकता का संतुलन बनाए रखता है। पतलून की सादी लेकिन खूबसूरत डिजाइन सूट के बारीकी को उभारती है और इसे एक सुंदर लुक देती है। 

मां के बर्थडे पर आलिया का सिंपल लुक 

 साधारण और ताजगी भरी आलिया 

आलिया ने अपने लुक में ज्यादा एक्सेसरीज का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि बेहद सादगी से अपने लुक को संवारा। उन्होंने हल्के चांदी के कुंडल चुने, जो उनके पहनावे को और भी निखार रहे थे। मेकअप की बात करें तो आलिया ने इसे बहुत ही साधारण और ताजगी भरे लुक में रखा। उनके गालों पर हल्का गुलाबी रंग था, जो उनके चेहरे पर एक प्राकृतिक चमक दे रहा था। वहीं, इस मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने एक हल्के पीच और हरे रंग के कुर्ता सेट को चुना था।

मां-बेटी दोनों लगीं खूबसूरत 

मां-बेटी का अनोखा पहनावा हर किसी के लिए प्रेरणा है, जो पारंपरिक परिधानों में भी स्टाइल और सहजता को जोड़ना चाहते हैं। इनकी यह तस्वीरें मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को उजागर करती है और साथ ही साथ दर्शाती है कि पारिवारिक समारोहों में भी फैशन को खूबसूरती से कैसे अपनाया जा सकता है।

Similar News