Saif Ali Khan Attack Case: 'वो बहादुर हैं, उन्होंने अपने परिवार को बचाया' अक्षय कुमार ने की सैफ अली खान की तारीफ

Akshay Kumar-Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने बात की है। उन्होंने सैफ की तारीफों के कसीदे पढ़े, साथ ही एक नई फिल्म की भी हिंट दी।

Updated On 2025-01-21 13:22:00 IST
अक्षय कुमार और सैफ अली खान 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म में नजर आए थे।

Akshay Kumar Praises Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। 15 जनवरी देर रात एक अज्ञात शख्स ने उनके घर में घुसकर एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था जिसको लेकर फिलहाल वह लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने सैफ अली खान की हिम्मत को सराहा है। उन्होंने कहा कि सैफ ने अपने परिवार को बचाने के लिए जो किया वह काबिले तारीफ है।

अक्षय कुमार ने सैप की हिम्मत को सराहा
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काय फोर्स को लेकर चर्चा में हैं और जमकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं। एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर बात करते हुए कहा- 'ये बहुत अच्छा है कि वो सुरक्षित हैं। हम खुश हैं कि ठीक हैं। पूरी इंडस्ट्री इस बात से खुश है कि वो सुरक्षित हैं। 

अक्षय ने आगे कहा- 'ये उनकी बड़ी बहादुरी है कि उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की और इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं। मैंने उनके साथ एक फिल्म की है 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी'... 'लेकिन अब अगली बार अगर हम साथ काम करेंगे तो 'दो खिलाड़ी' फिल्म बनाएंगे।' बताते चलें, अक्षय कुमार और सैफ अली खान 1994 की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में साथ नजर आए थे जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके अलावा उन्होंने 'टशन' में भी साथ काम किया था।  

अब कैसी है सैफ अली खान की हालत?
अभिनेता सैफ अली खान हमले के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती हुई थे। उनपर हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किए थे जिसमें 2.5 इंच का चाकू का हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा था। डॉक्टरों ने सपल सर्जरी की है जिसके बाद फिलहाल एक्टर बेड रेस्ट पर हैं और कुछ दिन में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर आरोपी हमलावर मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। 
 

Similar News