Stree 2 Box Office: श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' की होगी धमाकेदार ओपनिंग, पहले ही दिन करेगी करोड़ों का कलेक्शन

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का क्लैश 3 अन्य फिल्मों के साथ होने वाला है। ऐसे में स्त्री 2 की धमाकेदार एडवांस बुकिंग हो रही है।

Updated On 2024-08-12 12:25:00 IST
Stree 2 box office Report

Stree 2 Advance Collection: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर धमाकेदार फिल्म 'स्त्री 2' लेकर आ रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली थी जिसकी डेट अब बदल गई है और अब ये एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को रिलीज होगी। इसके चलते फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

'स्त्री 2' को लेकर पहले से ही फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर काफी बड़ है। अब खबरें हैं कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन धमाकेदार होने वाला है। इस साल अबतक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, ऐसे में स्त्री 2 पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी इसके शुरुआती आंकड़े अब सामने आ गए हैं।  

पहले दिन हो सकता है इतना कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक सुमित कडेल ने श्रद्धा कपूर-राजकुमार रान स्टारर फिल्म की ओपनिंगडे के शुरुआती आंकड़े बताए हैं। कडेल के मुताबिक, स्त्री 2 के ओपनिंग डे के लिए 45000 टिकट बिक चुके हैं। उम्मीदें है कि फिल्म के 2.5-3.5 लाख तक टिकट और बिक सकते हैं, ऐसे में ये ओपनिंग डे (15 अगस्त) पर 30 से 35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का डेटा तैयार करने वाली Sacnilk की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 के पहले दिन के लिए 1 लाख 24 हजार से अधिक टिकट बिक गए हैं। एडवांस में ही फिल्म ने 4.09 करोड़ नेट की कमाई कर ली है।

3 फिल्मों के साथ होगा क्लैश
बता दें, इस बार स्त्री 2 का क्लैश अक्षय कुमार- फरदीन खान की फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा से होने वाला है। दोनों फिल्में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा तमिल फिल्म थंगलान भी इसी दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में तमिल एक्टर विक्रम के साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी नजर आएंगे। 

ऐसे में तीन बॉलीवुड फिल्म और एक तमिल फिल्म के क्लैश में कौन सी बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बाजी मारेगी ये देखना दिलचस्प होगा। 

Similar News