Wedding Pics: अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग दोबारा रचाई शादी, कपल की रॉयल तस्वीरें जीत लेंगी दिल

Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने दूसरी बार शादी रचाई है। सितंबर 2024 में शादी के दो महीने बाद कपल ने राजस्थान में एक बार फिर धूम-धाम से शादी की जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

Updated On 2024-11-27 17:15:00 IST
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने राजस्थान में दोबारा शादी की है।

Aditi Rao Hydari-Siddharth Wedding Photos: बॉलीवुड के मशहूर कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर 2024 को शादी तेलंगाना के वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई थी जिनकी तस्वीरें खूब पसंद की गईं। अब एक बार फिर अदिति सिद्धार्थ की दुल्हन बन गई हैं। दरअसल कपल ने अपनी शादी के दो महीने बाद एक बार फिर शादी रचाई है। पिछले हफ्ते दोनों ने दोबारा शादी की जिसकी तस्वीरें अब सामने आ गई हैं।

 

अदिति राव हैदरी ने अपनी दूसरी शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसका खुलासा किया है। खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ और अदिति ने  राजस्थान के बिशनगढ़ स्थित अलीला फोर्ट में रॉयल वेडिंग की। उनकी तस्वीरें अब लोगों का दिल जीत रही हैं।

ये भी पढ़ें- Aditi-Sidharth Wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने मंदिर में गुपचुप रचाई शादी, तस्वीरें आईं सामने

 

सुर्ख लाल जोड़े में अदिति राव बेहद खूबसूरत दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। प्लेन फुल स्लीव्स चोली और लहंगे के बॉटम पर हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क है जो उनके आउटफिट को और भी खूबसूरती से निखार रहा है।

 

लहंगे के साथ प्लेन दुप्पटा है जिसकी बॉर्डर पर शिमर गोल्डन रंग से लेस वर्क है।

 

एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ गोल्डन-कुंदन की ज्वेलरी पेयर की। माथे पर फूल पट्टी, हैवी झुमके और गले में कुंदन का हार पहना है।

 

हाथों में खूबसूरत कुंदन की रिंग्स के साथ उनकी वेडिंग रिंग भी देखी जा सकती है। हेयर स्टाइल में अदिति ने ब्रेडेड चोटी की। 

 

वहीं सिद्धार्थ भी अपने हैंडसम लुक में अदिति के दूल्हेराजा बने नजर आए। एक्टर ने वाइट कलर की शेरवानी कैरी की।

 

अपने आउटफिट के साथ सिद्धार्थ ने आइवरी और पर्ल की माला पहनी। तस्वीरों में अदिति और सिद्धार्थ खूबसूरत पोज दे रहे हैं। 

 

कपल की इन तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं। रॉयल वेडिंग के ये फोटोज़ इंटरनेट पर चंद मिनटों में ही वायरल हुई हैं। 

 

कपल ने अपनी दूसरे वेडिंग फंक्शन में मशहूर डिजाइन सब्यसाची के आउटफिट पहने थे। कपल का ये लुक बेहद पसंद किया जा रहा है।  

 


 

Similar News