Aditi Rao Hydri Summer Look: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने पहनी बबल स्कर्ट, गर्मियों के लिए परफेक्ट स्टाइल, देखिए पूरा लुक

Aditi Rao Hydri Summer Look: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बबल स्कर्ट को पहनकर बता दिया कि, कैजुअल आउटफिट के साथ फैशनेबल कैसे दिखा जा सकता है। हाल ही में वह रेड बबल स्कर्ट और कैज़ुअल पिंक टी-शर्ट में स्पॉट की गईं हैं।

Updated On 2025-04-25 17:07:00 IST
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी

Aditi Rao Hydri Summer Look: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बबल स्कर्ट को पहनकर बता दिया कि, कैजुअल आउटफिट के साथ फैशनेबल कैसे दिखा जा सकता है। हाल ही में वह रेड बबल स्कर्ट और कैज़ुअल पिंक टी-शर्ट में स्पॉट की गईं हैं। जिसमें उनका लुक एकदम अलग नजर आ रहा है। इस आसान और कंफर्टेबल लुक में वे स्टाइलिश दिखाई दे रही हैं। साथ खूबसूरत भी नजर आ रही हैं। 

बता दें, अदिति की यह बबल स्कर्ट ना केवल देखने में यूनिक थी, बल्कि इसकी फिनिशिंग और ब्राइट रेड कलर ने इसे समर के लिए बेहतरीन बना दिया है। इस स्कर्ट के साथ उन्होंने लाइट पिंक कलर की टी-शर्ट पहनी है, जो उनके पूरे लुक को एक खूबसूरत बना रही है। पिंक और रेड का यह कॉम्बिनेशन काफी ट्रेडिंग लग रहा है। 

अदिति के चंकी जूतों पर डालिए नजर 

सबसे खास बात यह रही कि, एक्ट्रेस अदिति ने इस पूरे आउटफिट को सफेद रंग के चंकी जूतों के साथ पहना हुआ है। ये शूज उनके मिनी स्कर्ट लुक के साथ परफेक्ट लग रहे हैं। जहां स्कर्ट का बबल लुक मजेदार लग रहा है, वहीं इन चंकी शूज ने लुक में थोड़ा सा और सुंदर बना दिया है। इस कॉम्बिनेशन को देखकर कहा जा सकता है कि, अगर आप समर में कुछ हटके और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं, तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट बन सकता है।

इसे भी पढ़े: Aditi Rao Black Waistcoat : अदिति राव हैदरी का ऑल-ब्लैक लुक, सादगी में छलका स्टाइल और बॉस लेडी का जलवा

अदिति ने कपड़ों के साथ की क्रिएटिविटी 

बबल स्कर्ट वैसे तो आमतौर पर व्हाइट या न्यूड शेड्स में देखी जाती है, लेकिन एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने रेड शेड चुनकर इसे और भी अट्रैक्टिव बना दिया। रेड कलर न केवल आंखों को भाता है, बल्कि यह कॉन्फिडेंस और चार्म का भी प्रतीक होता है। उनके इस लुक ने बता दिया है कि, अगर आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी और रंगों को समझ जाएं तो रोजमर्रा के आउटफिट को भी अलग बना सकते हैं। 

गर्मियों में कुछ हटकर पहनें 

अगर आप भी गर्मियों में कुछ हटके पहनना चाहती हैं, लेकिन साथ ही कंफर्ट को भी खोज रही हैं। तो एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का यह रेड बबल स्कर्ट लुक जरूर ट्राई करें। इसे आप किसी डेट, फ्रेंड्स आउटिंग या यहां तक कि ट्रैवल के दौरान भी पहन सकती हैं। इसके साथ ही अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा रही हैं तो भी पहन सकती हैं। 

Similar News