Actor Vinayakan Arrested: अभिनेता विनायकन को पुलिस ने नशे की हालत में किया गिरफ्तार, होटल में कर रहे थे हंगामा 

Actor Vinayakan Arrested: मलयालम एक्टर विनायकन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। गुरुवार को केरल पुलिस ने उन्हें नशे की हालत में एक होटल से गिरफ्तार किया, जहां वे हंगामा कर रहे थे।

By :  Desk
Updated On 2025-05-09 11:05:00 IST
एक्टर विनायकन को केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Actor Vinayakan Arrested: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में खूंखार विलेन का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले मलयालम अभिनेता विनायकन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार विवाद का कारण नशे की हालत में होटल में किया गया हंगामा है, जिसके चलते उन्हें केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दरअसल, मामला केरल के अंचलुमूडू इलाके का है, जहां अभिनेता एक होटल में रुके हुए थे। गुरुवार को होटल स्टाफ ने जब उनसे चेक-आउट की औपचारिकताएं पूरी करने को कहा, तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि होटल कर्मचारियों को पुलिस को बुलाना पड़ा।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभिनेता को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118 (A) के तहत केस दर्ज किया, जिसमें सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में पाए जाने पर कार्रवाई होती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विनायकन होटल स्टाफ और यहां तक कि पुलिस अधिकारियों पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि अभिनेता पूरी तरह नशे में थे और बेहद असंतुलित व्यवहार कर रहे थे।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं अभिनेता
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विनायकन विवादों में घिरे हैं। सितंबर साल 2024 में कोच्चि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मियों से उनकी बहस और धक्का-मुक्की की खबर आई थी। वहीं जनवरी 2025 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने पड़ोसी पर बुरी तरह चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें- Sonu Nigam Row: सोनू निगम ने कर्नाटक के लोगों से माफी मांगी, बोले– “आपसे मेरा प्यार, मेरे अहंकार से बड़ा है”

सिनेमा में कमा रहे हैं खूब नाम
केरल में जन्मे विनायकन को मलयालम और तमिल सिनेमा में दमदार किरदारों के लिए जाना जाता है। उन्हें साल 2016 में फिल्म 'कम्मटिपादम' में ‘गंगा’ की भूमिका के लिए 'केरल राज्य सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार' से नवाजा गया था। हालांकि उनके अभिनय को सराहा जाता है, लेकिन उनका बार-बार विवादों में आना उनके करियर पर सवाल खड़े कर रहा है।

फिलहाल पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभिनेता को जमानत पर रिहा कर दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके व्यवहार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

 

(काजल सोम) 

Similar News