YRKKH Spoiler 20 May: अरमान को याद करके फूट-फूट कर रोएगी अभिरा, फूफा-सा और बड़े पापा के बीच होगी हाथापाई

YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि फूफा-सा और बड़े पापा के बीच हाथापाई शुरू हो जाएगी और उधर अभिरा, अरमान और रूही की शादी की बात को सोच-सोचकर रोने लगेगी।

Updated On 2024-05-20 12:18:00 IST
अरमान को याद करके फूट-फूट कर रोएगी अभिरा, फूफा-सा और बड़े पापा में होगी हाथापाई

YRKKH Spoiler 20 May: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों एक नया ड्रामा चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि दादी-सा अरमान और रूही की शादी के लिए तैयार हो जाती हैं। लेकिन अरमान उनसे कहता है कि ''मुझे थोड़ा वक्त और चाहिए।'' इस पर दादी-सा भड़क जाती है। 

रूही से शादी करने का फैसला लेगा अरमान
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा पौद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी। जिसके बाद अरमान, रूही से शादी करने का फैसला लेगा और सबको बताएगा कि वो रूही से शादी करने के लिए तैयार है। अरमान की इस बात को सुनकर विद्या, फूफा-सा, दादी-सा और रूही सब काफी खुश हो जाएंगे। वहीं फिर विद्या दादी-सा से कहेगी कि वह तुरंत दोनों की शादी करवाना चाहती है। इससे पहले की दादी-सा कुछ कहें इतने बड़े पापा आ जाएंगे और वो रूही की शादी के खिलाफ खड़े हो जाएंगे। 



रूही की शादी के खिलाफ होंगो बड़े पापा 
हलांकि, दादी-सा मनीष गोयनका मनाने की कोशिश करेंगी। लेकिन बड़े एक नहीं सुनेंगे और कहेंगे कि ''कल को अगर मेरी बच्ची से कोई गलती हो गई तो आप अभिरा की तरह उसे भी इस घर से बाहर निकाल देंगी।'' इस पर दादी-सा कहेंगी, ''ऐसा नहीं होगा क्योंकि रूही उस लड़की की तरह बदतमीज नहीं है। पता नहीं वो लड़की इस घर में कैसे आ गई। हमारे घर में खुदगर्ज और बदतमीज लोगों की कोई जगह नहीं है।’ तब बड़े पापा कहेंगे, ‘तो फिर आपके प्यारे जमाई-सा इस घर में क्या कर रहे हैं?''

फूफा-सा और बड़े पापा में होगी हाथापाई
बड़े पापा की बात सुनकर संजय यानी फूफा-सा भड़क जाएंगे और फिर मनीष गोयनका के ऊपर हाथ उठा देंगे। वहीं फिर दादी-सा के सामने ही दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाएगी और ये सब देखकर दादी-सा भड़क जाएंगी और उल्टा बड़े पापा को सुनाना शुरू कर देंगी। दूसरू तरफ अभिर अरमान और रूही की शादी को सोचकर रोने लगेगी। 

Similar News