Maanvi Gagroo: 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की फेम एक्ट्रेस मानवी गगरू ने Yogini Certified को किया हासिल

Maanvi Gagroo: अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लेने वाली फेम एक्ट्रेस मानवी गगरू ने एक और उपलब्धि को हासिल किया है। वहीं उन्होंने प्रतिष्ठित योग संस्थान से योगिनी का सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

Updated On 2024-02-06 18:21:00 IST
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की फेम एक्ट्रेस मानवी गगरू ने Yogini Certified को किया हासिल

Maanvi Gagroo: अमेजन प्राइम वीडियो की सीरिज 'फोर मोर शॉट्स अपने किरदार सिद्धि पटेल से जानी जाती है। इसके आलावा 'टीवीएफ की ट्रिपलिंग' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी में भी नजर आ चुकी है। वहीं हाल ही में प्रतिष्ठित योग संस्थान से प्रमाणित योगिनी बनकर एक और उपलब्धि हासिल की है।

मानवी ने कही ये बातें
इस उपलब्धि को हासिल करते हुए मानवी ने कहा, “योग एक ऐसी चीज़ है जिसने हमेशा मेरे लिए काम किया है। मैं सोचती थी कि यह एक आलसी व्यक्ति की कसरत है, लेकिन अभ्यास शुरू करने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि यह सिर्फ कसरत से कहीं अधिक है। योग परिवर्तनकारी है, यह वैज्ञानिक है और यह जितना भौतिक है उतना ही आध्यात्मिक भी है। यह कोर्स मेरी योगिक यात्रा का पहला कदम है।''

मानवी गगरू का फिल्मी करियर
अपनी हालिया रिलीज 'हाफ लव-हाफ अरेंज' की भारी सक्सेस के बाद, मानवी अपने अपकमिंग प्रोजक्ट्स के लिए बैक-टू-बैक शूटिंग कर रही हैं। वहीं मानवी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'धूम मचाओ धूम' से साल 2007 में की थी। इसके साथ ही लीड रोल की बात करें, वो सबसे पहले 'आमरस: द स्वीट टेस्ट ऑफ फ्रेंडशिप' में राखी चड्ढा का रोल निभाया था और मानवी ने 23 फरवरी 2023 में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर कुमार वरुण के साथ शादी की है जिसकी तस्वीरें मानवीय ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया था 

Similar News