Neena Gupta: नीना गुप्ता ने सुनाई अधूरे प्यार की दास्तान, कहा- 'किसी ने मुझसे पागलों जैसा प्यार नहीं किया'

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने पहले प्यार से लेकर अधूरी चाहतों तक, बेबाक अंदाज़ में अपनी कहानी साझा की है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Updated On 2025-07-09 12:39:00 IST

Neena Gupta: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 'मेट्रो... इन दिनों' में अपने किरदार से दिल जीतने वाली नीना ने हाल ही में अपने पहले प्यार और अधूरी मोहब्बत पर कुछ ऐसा कहा, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। इस दौरान नीना ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की।

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बातचीत में नीना ने कहा कि उन्हें कभी ऐसा प्यार नहीं मिला, जैसा फिल्मों और किताबों में दिखाया जाता है- इंटेंस, दीवाना और बेइंतहा।

नीना गुप्ता ने कहा, "जो प्यार फिल्मों में दिखाते हैं, वैसा असल ज़िंदगी में मुझे कभी नहीं मिला। मुझे किसी ने वैसी दीवानगी से प्यार नहीं किया। तो मैं खुद कैसे करती? प्यार दो तरफा होता है, लेकिन मेरी ज़िंदगी में वो हुआ ही नहीं।" 

नीना ने आगे बताया कि उन्हें एक बार किसी से बहुत प्यार हुआ था, लेकिन हालात ऐसे थे कि वो रिश्ता मुमकिन ही नहीं हो सका।

पहले प्यार के बारे में क्या बोलीं नीना 

एक्ट्रेस ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह एक IIT छात्र से प्यार में थीं और आखिरकार उन्होंने उससे शादी भी की। नीना ने आगे कहा, "मेरे दोस्त मुझसे जलते थे क्योंकि मैं थोड़ी मॉडर्न थी। वो मुझसे कहते थे कि मैं स्पेगेटी स्ट्रैप पहनती हूं जबकि उन्हें सलवार-कमीज़ पहननी पड़ती थी।"

नीना ने एक दिलचस्प किस्सा बताते हुए कहा कि जब वो मूवी डेट पर जा रही थीं, तभी किसी ने उनके पेरेंट्स को बता दिया और वो मिल भी नहीं पाईं। लड़का वहीं अकेले इंतज़ार करता रहा।

विवियन रिचर्ड्स और बेटी मसाबा के बारे में

बता दें कि नीना गुप्ता का वेस्टइंडीज़ क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा था। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता, आज एक जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर हैं। बाद में नीना ने दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की थी।

'मेट्रो... इन दिनों' में नीना का किरदार

इस समय नीना अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ में अनुपम खेर के अपोज़िट रोमांटिक किरदार निभा रही हैं। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं।




काजल सोम 

Tags:    

Similar News