Nafisa Ali Sodhi: स्टेज 4 कैंसर से लड़ रहीं नफीसा अली, भावुक हो बोलीं- 'फिर से कीमोथेरेपी शुरू'

स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहीं नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिर से कीमोथेरेपी शुरू करनी होगी।

By :  Desk
Updated On 2025-09-16 15:08:00 IST

स्टेज 4 कैंसर से जंग लड़ रहीं नफीसा अली, सोशल मीडिया पर साझा किया भावुक संदेश।

Nafisa Ali Sodhi: बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन नफीसा अली सोढ़ी इन दिनों अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं। 66 वर्षीय नफीसा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें स्टेज 4 कैंसर का सामना करना पड़ रहा है और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एक बार फिर कीमोथेरेपी शुरू करनी होगी। उनके इस इमोशनल नोट ने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को भावुक कर दिया है।

हाल ही में नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी।

उन्होंने पोस्ट में एक कोट शेयर किया, "एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, आपके जाने के बाद हम किसकी ओर रुख करेंगे? मैंने उनसे कहा, एक-दूसरे की ओर। यही मेरा सबसे बड़ा तोहफ़ा है—भाई-बहन जो एक ही प्यार और यादें साझा करते हैं। हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करना और याद रखना, तुम्हारा बंधन ज़िंदगी की किसी भी चीज़ से ज़्यादा मज़बूत है।"

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज से मेरे सफर का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। कल मेरा PET स्कैन हुआ और रिपोर्ट्स के मुताबिक मुझे फिर से कीमोथेरेपी शुरू करनी होगी क्योंकि अब सर्जरी संभव नहीं है। यकीन मानिए, मुझे ज़िंदगी से बेहद प्यार है।"

नफीसा अली का फिल्मी और निजी सफर

नफीसा अली ने साल 1979 में श्याम बेनेगल की फिल्म "जुनून" से शशि कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने लाइफ इन अ मेट्रो (2007), गुज़ारिश (2010), और यमला पगला दीवाना (2011) जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। दर्शकों के बीच वह अपनी सादगी और दमदार किरदारों के लिए जानी जाती हैं।

बता दें कि फिल्मों के अलावा उन्होंने राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई और कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़ी। अगर नफीसा अली के निजी जीवन की बात करें तो इन्होंने अर्जुन पुरस्कार विजेता पोलो प्लेयर कर्नल रविंदर सिंह सोढ़ी से शादी की थी। जिनसे इनके तीन बच्चे हैं।

फैंस और इंडस्ट्री से मिल रहा समर्थन

नफीसा अली के इस इमोशनल पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है। कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में उनके लिए हौसला बढ़ाने वाले संदेश छोड़े हैं।

नफीसा अली का यह साहस और जज़्बा वाकई प्रेरणादायक है। बीमारी से जूझते हुए भी उनका कहना है कि वह "ज़िंदगी से बेहद प्यार करती हैं।" फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से स्क्रीन पर लौटें।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News