Nafisa Ali: स्टेज 4 कैंसर के बीच नफीसा अली ने मुंडवाया सिर, कीमोथेरेपी से झड़ने लगे बाल

अभिनेत्री नफीसा अली स्टेज 4 कैंसर से लड़ रही हैं। हाल ही में उन्होंने कीमोथेरेपी लेने का खुलासा किया था। इसके चलते अब उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है। नफीसा ने अपनी बाल्ड फोटो शेयर की हैं।

Updated On 2025-10-06 15:54:00 IST

Nafisa Ali (Photo- Instagram)

Nafisa Ali Cancer: अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गई हैं। नवंबर 2018 में उन्हें स्टेज 3 पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर का पता चला था, जिसके बाद अब उन्हें स्टेज 4 कैंसर का पता चला है। उन्होंने फिर से कीमोथेरेपी का इलाज लेना शुरू कर दिया है जिसके चलते उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा।

नफीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इंस्पिरेशनल तस्वीर शेयर की है जो उनकी हिम्मत को दिखाती है।

बाल्ड लुक की तस्वीरें की शेयर

नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनका गंजा सिर नजर आ रहा है। फोटो में वह मुस्कुराती हुई अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा – "पॉजिटिव पावर... मेरी सहेली गेबी के साथ।"

बताते चलें, कैंसर में कीमोथेरेपी के इलाज के दौरान मरीज के बाल झड़ने लगते हैं। नफीसा ने एक अन्य पोस्ट में अपने झड़ते बाल दिखाए थे। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उनके पोते-पोतियां उनके बाल काटने में मदद कर रहे हैं। ऐसे दौर में उनका परिवार उनके साथ खड़ा है।

नफीसा अली की फिल्में

नफीसा अली फिल्मी दुनिया का जामा-माना नाम हैं। उन्हें आप 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ में शिवानी के किरदार से सबसे अच्छी तरह जानते होंगे। उन्होंने 1979 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ में शशि कपूर के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘बेवफा’ (1998), ‘गुज़ारिश’ (2010), मेजर साब (1998) और ‘यमला पगला दीवाना’ (2011) जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।

राजनीति में भी आईं नफीसा

नफीसा ने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 2004 और 2009 में क्रमशः कोलकाता और लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ा। वे पहले समाजवादी पार्टी, फिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और आखिर में 2021 में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) में शामिल हुईं।

नफीसा अली की शादी अर्जुन अवॉर्डी पोलो खिलाड़ी कर्नल रविंदर सिंह सोढ़ी से हुई है। दोनों के तीन बच्चे हैं – अरमामा, पिया और अजीत।

Tags:    

Similar News