Naagin 7 Teaser: एकता कपूर के शो में दिखेगा नागिन vs ड्रैगन का महासंग्राम, AI विजुल्स से नाराज हुए फैंस
'नागिन 7' का दमदार प्रोमो सामने आ गया है। इस बार एकता कपूर के शो में नागिन का सामना आग उगलते ड्रैगन से होगा। हालांकि, शो के विजुअल्स पूरी तरह AI-जनरेटेड होने के कारण फैंस इसे ट्रोल कर रहे हैं।
'नागिन 7' का टीज़र रिलीज़
Naagin 7 Teaser: टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर अपनी सुपरनैचुरल सीरीज़ 'नागिन' के 7वें सीज़न के साथ वापस लौट रही हैं। ‘नागिन 7’ का दमदार प्रोमो हाल ही में जारी हुआ है जिसमें पहली बार एक ड्रैगन को नागिन के महासंग्राम को दिखाया जाएगा। हालांकि टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है।
'नागिन 7' की पहली झलक
बालाजी टेलीफिल्म्स ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘नागिन 7’ का टीज़र शेयर किया। प्रोमो में एक आग उगलता ड्रैगन आसमान में उड़ता हुआ दिखता है जो सीधे नागिन से टकराता है। बैकग्राउंड वॉयस कहती है – "उस कुंभ में जहां आस्था और भक्ति का संगम होता है, वहां नागिन को चुनौती देगा एक नया शत्रु..."
फैंस को नहीं पसंद आए AI ग्राफिक्स
जहां एक ओर कुछ फैंस इस अनोखी कहानी को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं ज़्यादातर दर्शकों ने प्रोमो को “खराब क्वालिटी” और खतरनाक AI से बनाया बताया। एक यूजर ने लिखा- “सब कुछ एआई जेनेरेटेड है, कुछ भी फ्रेश नहीं”, दूसरे ने लिखा- “AI इफेक्ट्स की क्वालिटी सुधारो, ये शो के लेवल से मैच नहीं कर रही।” अन्य ने लिखा- ये शो पूरा कार्टून लग रहा है।
कौन होंगी नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस?
हालांकि अभी तक शो के लीड एक्टर्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल को लीड में देखने की ज़ोरदार मांग उठ रही है। वहीं हाल ह ीमें एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉ, 17 में नजर आ चुकीं ईशा सिंह का नाम भी इस शो की लीड के लिए सामने आया है।
'नागिन' सीरीज़ का इतिहास
2015 में शुरू हुआ 'नागिन' शो एकता कपूर की सबसे सफल और चर्चित फ्रेंचाइज़ी में से एक है। शो की कहानी इच्छाधारी नागिनों पर आधारित होती है, जो इंसान का रूप ले सकती हैं और अक्सर बदला लेने या नागमणि की रक्षा के लिए लड़ती हैं।
ये एक्ट्रेसेज़ निभा चुकीं नागिन का रोल:
मौनी रॉय
अदा खान
सुरभि ज्योति
निया शर्मा
तेजस्वी प्रकाश