Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल का प्रोफेशनल लुक, ऑफिस के लिए आप कर सकती हैं ट्राई

Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का सिंपल और स्टाइलिश लुक कामकाजी महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। देखें उनका लेटेस्ट प्रोफेशनल लुक।

Updated On 2025-07-18 19:37:00 IST

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ऑफिस वाला लुक (Image: varinder chawla) 

Mrunal Thakur: हर रोज ऑफिस जाने वाली महिलाओं को यह समझ नहीं आता कि, रोज-रोज नया और ट्रेंडी क्या पहना जाए। क्योंकि हर दिन के लिए कितने कपड़े आप खरीदने का सोचेंगे, यानी बार-बार तो कुछ नया नहीं पहन सकते। लेकिन अगर आप एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर पर एक नजर डालेंगे तो यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

बता दें, जब कोई स्टार कैमरे की चमक-दमक से दूर आम जिंदगी में घुल-मिल जाए, तो वो पल अपने आप में खास बन जाता है। ऐसी ही एक प्यारी झलक हाल ही में देखने को मिली जब बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मृणाल ठाकुर फूलों की दुकान पर कुछ खरीदती नजर आईं।

बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हाल ही में एकदम अलग अंदाज में नजर आईं। ये पल ना किसी इवेंट का हिस्सा था और ना ही किसी प्रमोशनल एक्टिविटी का, बल्कि ये तो बस एक आम दिन था, जब मृणाल फूलों की खरीदारी करते हुए देखी गई हैं।

मृणाल के लुक पर डालिए नजर

मृणाल ने इस दौरान हल्के नीले रंग का बटन वाला टॉप और क्रीम कलर का ट्राउजर पहना हुआ था। उनका लुक सादा होते हुए भी बेहद खास था। उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी लगाए हुए थे, जिससे उनका लुक एकदम बॉस लेडी और कूल वाइब्स का परफेक्ट मिक्स लग रहा था। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

सन ऑफ सरदार 2 के प्रमोशन में व्यस्त मृणाल

फिलहाल मृणाल ठाकुर अपने काम में काफी व्यस्त चल रही हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। यह फिल्म अजय देवगन के साथ है और इसे डायरेक्ट किया है विजय कुमार अरोड़ा ने। फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें मृणाल और अजय के अलावा कई और बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं।

बता दें, इस महीने की शुरुआत में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसमें एक बार फिर अजय देवगन जिंदादिल जस्सी के किरदार में लौटते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में भरपूर एक्शन, मस्तीभरी कॉमेडी, इमोशन्स और पंजाबी तड़का देखने को मिला। फिल्म की कहानी स्कॉटलैंड की खूबसूरत लोकेशन पर आधारित है, जो इसे और भी खास बनाती है।

मृणाल की डाउन टू अर्थ वाली झलक

मृणाल की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी में बैलेंस देखने को मिलता है। एक तरफ वह फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभा रही हैं और दूसरी ओर एक आम लड़की की तरह फूल खरीदते हुए भी फैंस के दिल जीत रही हैं। इस छोटी सी झलक ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मृणाल सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी डाउन टू अर्थ हैं।

Tags:    

Similar News