Mrunal Thakur: गॉगल्स से लेकर मिनी पर्स तक, मृणाल का कैजुअल लुक सोशल मीडिया पर छाया
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हाल ही में व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में कैजुअल लुक में नजर आईं। उनका सिंपल अंदाज़ फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का कैजुअ लुक (Image: varinder chawla)
आज के समय में जब फैशन हर किसी की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है, तब सेलेब्रिटी के लुक हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। बॉलीवुड और टेलीविजन से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग, बल्कि स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में मृणाल को कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया, जहां उनका सिंपल लुक फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन बन गया।
व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में मृणाल का लुक
मृणाल ने इस बार अपनी कैजुअल आउटिंग के लिए व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर का कॉम्बिनेशन चुना। यह कॉम्बिनेशन भले ही सबसे सिंपल लगे, लेकिन इसमें एक ऐसा एलीगेंट टच है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। व्हाइट और ब्लैक हमेशा से ही सेफ और यूनिवर्सल चॉइस मानी जाती है, जिसे हर मौके पर कैरी किया जा सकता है।
हाई हील्स से बढ़ाया लुक का चार्म
मृणाल ने अपने इस सिंपल आउटफिट को बैलेंस करने के लिए हाई हील्स पहनीं। हील्स न सिर्फ उनकी हाइट दिखा रही थी, बल्कि पूरे लुक में एक शार्पनेस टच भी जोड़ रही थीं। यह दिखाता है कि अगर आउटफिट सिंपल हो तो सही फुटवियर से लुक को और ज्यादा क्लासी बनाया जा सकता है।
काला चश्मा बना स्टाइल स्टेटमेंट
आंखों पर लगाया गया ब्लैक सनग्लास मृणाल के इस कैजुअल लुक का सबसे स्टाइलिश एलिमेंट था। यह न सिर्फ उनकी पर्सनैलिटी को और अट्रैक्टिव बना रहा था, बल्कि आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच भी कर रहा था। ब्लैक गॉगल्स हर कैजुअल आउटिंग को ट्रेंडी टच देते हैं और मृणाल ने इसे बेहद ग्रेसफुली कैरी किया।
ब्लैक एंड व्हाइट पर्स हाथों में लिया था
मृणाल ने अपने हाथ में छोटा सा ब्लैक और व्हाइट पर्स लिया हुआ था। यह मिनी पर्स उनके पूरे लुक को अलग बना रहा था। फैशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप कैजुअल आउटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं तो मिनी पर्स एक परफेक्ट चॉइस है.
खुले बालों में दिखी नेचुरल ब्यूटी
हेयरस्टाइल की बात करें तो मृणाल ने बालों को खुला रखा। उनके स्ट्रेट बाल सिंपल होने के बावजूद नेचुरल और अट्रैक्टिव लग रहे थे। कभी-कभी हेवी हेयरस्टाइल से बेहतर ओपन हेयर होते हैं, जो पूरे लुक को नेचुरल और एलीगेंट बना देते हैं।
मृणाल का यह लुक क्यों है इंस्पिरेशन?
मृणाल ठाकुर का यह लुक उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते लेकिन स्टाइलिश दिखना भी जरूरी मानते हैं। उनका आउटफिट यह साबित करता है कि बिना ज्यादा एक्सेसरीज और हेवी मेकअप के भी आप बेहद ग्लैमरस नजर आ सकते हैं। बस आउटफिट के साथ सही फुटवियर, मिनी पर्स और गॉगल्स जैसे स्मार्ट ऐक्सेसरीज जोड़ें और आपका लुक तैयार है।
फैशन लवर्स के लिए टिप्स
- ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बो हमेशा ट्रेंडी रहता है। इसे आप कैजुअल या ऑफिस में पहन सकते हैं।
- अगर आउटफिट सिंपल हो तो सनग्लास, बैग कैरी कर सकती हैं।
- हील्स आपके लुक को तुरंत क्लासी बना देती हैं।
- हमेशा ध्यान रखें कि कैजुअल लुक में भी कंफर्ट सबसे जरूरी है।
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने इस कैजुअल लुक से यह बता दिया कि, फैशन का मतलब हमेशा ओवरड्रेस होना नहीं है. सिंपल आउटफिट्स भी सही तरीके से कैरी किए जाएं तो बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग सकते हैं। उनका यह लुक उन सभी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं.
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।