स्टाइलिश क्वीन एक्ट्रेस Mouni Roy का ऑल-ब्लैक एयरपोर्ट लुक, देखकर आप भी कहेंगे- वाओ!

एक्ट्रेस मौनी रॉय का ऑल-ब्लैक एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया, स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना फैशन लवर्स की पसंद।

Updated On 2025-06-18 12:49:00 IST

एयरपोर्ट फैशन आजकल सेलेब्स के लिए किसी रेड कारपेट इवेंट से कम नहीं होता है। हर बार जब कोई एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नजर आती है, तो उनका लुक चर्चा का विषय बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ, उनका ऑल-ब्लैक एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर छा गया है और फैशन लवर्स के बीच यह ट्रेंडिंग टॉपिक बन चुका है। बता दें, एक्ट्रेस मौनी रॉय हमेशा से ही अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो लुक कैरी किया, वो स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट का भी बेहतरीन मेल था।

ऑल-ब्लैक आउटफिट ने बढ़ाया ग्लैमर

मौनी रॉय ने एयरपोर्ट पर पूरी तरह काले रंग की ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान खींच लिया। उनका यह ऑल-ब्लैक लुक काफी सिंपल, लेकिन बेहद एलिगेंट था। ब्लैक ड्रेस की फिनिशिंग और फिटिंग इस तरह की थी कि यह कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ फिगर को भी शानदार ढंग से फ्लॉन्ट कर रही थी।

हाई हील्स ने दिया स्टाइलिश टच

ब्लैक आउटफिट के साथ मौनी ने ब्लैक हाई हील्स पहनी हुई थी, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी। एयरपोर्ट लुक में हील्स कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं, लेकिन मौनी ने इसे बखूबी संभाला और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया।

ब्लैक सनग्लासेस और खुले बाल

मौनी ने अपने लुक को और भी यूनिक बनाने के लिए ब्लैक कलर का सनग्लासेस पहना, जो उनके आउटफिट से पूरी तरह मैच कर रहा था। साथ ही उन्होंने अपने बाल खुले रखे, जो हवा में लहराते हुए उनके पूरे लुक को नेचुरल टच दे रहे थे।

न्यूड मेकअप किया हुआ था

बोल्ड ब्लैक आउटफिट के साथ मौनी ने मेकअप को बिल्कुल सिंपल और न्यूट्रल रखा। न्यूड टोन मेकअप, हल्की लिपस्टिक और सटल हाईलाइटिंग के साथ उनका चेहरा बेहद फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा था। यह दिखाता है कि कैसे सिंपल मेकअप भी आपके लुक को क्लास दे सकता है।

फैंस ने लुटाया प्यार

मौनी रॉय की एयरपोर्ट से वायरल हो रही तस्वीरों पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके लुक को “फैशन गोल्स” बताया, तो कुछ ने इसे "ऑल-ब्लैक परफेक्शन" कहा।

Tags:    

Similar News