Metro In Dino Trailer: प्यार, कमिटमेंट और डर की डोर में उलझी 4 कपल्स की कहानी, 'मेट्रो इन दिनों' का ट्रेलर जारी

अनुराग बसू के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान समेत कई सितारें नजर आ रहे हैं।

Updated On 2025-06-04 15:51:00 IST

‘मेट्रो… इन दिनों’ का ट्रेलर जारी 

Metro In Dino Trailer: बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बसु की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' का ट्रेलर आखिरकार बुधवार को रिलीज हो गया है। फिल्म में प्यार, रिश्तों और जीवन के उतार-चढ़ाव को बखूबी से दिखाया गया है जो आपके इमोशंस को छू जाएगा। इसका संगीत, कहानी और स्टारकास्ट भी दर्शकों का दिल जीत लेगी।

स्टारकास्ट की झलक
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके अलावा फातिमा सना शेख, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ट्रेलर में अलग-अलग कपल्स की कहानियों को आपस में जोड़ा गया है, जो प्यार, कमिटमेंट, डर और जीवन की सच्चाइयों को दिखाती हैं।

Full View

ट्रेलर की झलक
ट्रेलर में आदित्य और सारा के बीच पनपते रिश्ते और समझ को दिखाया गया है, वहीं फातिमा और अली फजल एक न्यूली मैरिड कपल के रूप में पैरेंटहुड की जर्नी से गुजरते नजर आते हैं। कोंकणा और पंकज एक मैरिड कपल के रूप में अपने रिश्ते में पुराना प्यार लौटाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि नीना गुप्ता और अनुपम खेर उम्र के इस पड़ाव पर फिर से प्यार पाने की चाहत लेकिन झिझक में उलझे दिखते हैं।

इन सभी कहानियों को जोड़ता है अरिजीत सिंह की मनमोहक आवाज़में गाया गया गाना जो ट्रेलर को और भी खास बना देता है।

फैंस की प्रतिक्रियाएं
ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एकदम क्लासिक बॉलीवुड फिल्म लग रही है। उंगलियां क्रॉस कर के बैठा हूं, उम्मीद है ये इंडस्ट्री को थोड़ा ठीक कर दे।" वहीं एक और फैन ने कहा, "इस ट्रेलर से ये बात साफ हो गई कि सारा और आदित्य को और फिल्में साथ करनी चाहिए। इनकी केमिस्ट्री ज़बरदस्त है।"

फिल्म की बारे में
‘मेट्रो… इन दिनों’ का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है और फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News