Watch: पिता के अंतिम संस्कार में बिलखती रहीं मनारा, अर्थी उठाने के लिए की जिद; प्रियंका चोपड़ा के भाई ने दिया कंधा

अभिनेत्री मनारा चोपड़ा के पिता रमण राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ जिस दौरान मनारा भावुक हो उठीं।

Updated On 2025-06-18 16:32:00 IST

पिता रमण राय हांडा की अंतिम यात्रा में मनारा चोपड़ा भावुक हो उठीं

Mannara Chopra father Funeral: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन बहन मन्नारा चोपड़ा के पिता का बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ। मनारा अपने परिजनों के साथ पिता रमण राय हांडा की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं जहां वह बदहाल दिखीं। मन्नारा और उनकी बहन मिताली हांडा इस भावुक क्षण में खुद को संभाल नहीं पाईं और रोते-बिलखते पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। 72 वर्षीय रमण हांडा का निधन 16 जून 2025 को हुआ था।

अर्थी उठाने पर अड़ीं मनारा
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में मनारा और मिताली दोनों सफेद कपड़ों में बेहद दुखी अवस्था में दिखीं। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खड़ी दोनों बहनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। एक वीडियो में मन्नारा अपने पिता की अर्थी को कंधा देने की जिद करती दिखीं। उन्होंने पुरुष सदस्यों के साथ मिलकर अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया और अपने पिता को अंतिम विदाई दी।


परिवार में पसरा मातम
मन्नारा ने पिता के निधन पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा, "गहरे दुख और पीड़ा के साथ हम सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय पिता 16/06/2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह हमारे परिवार की ताकत और स्तंभ थे।"

रमण राय हांडा दिल्ली हाई कोर्ट में वकील के रूप में कार्यरत थे। वह कामिनी चोपड़ा हांडा के पति थे, जो प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की पितृपक्षीय बुआ हैं। मन्नारा और मिताली उनकी बेटियां हैं।

Tags:    

Similar News