Mohanlal: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने X पर दी बधाई
भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 के लिए मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को चुना गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की।
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 के लिए मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को चुना गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की। 45 सालों से अभिनय की दुनिया में सक्रिय मोहनलाल को उनकी बहुआयामी प्रतिभा और भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें मलयालम सिनेमा का अग्रदूत और भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पित कलाकार बताया। बता दें, यह पुरस्कार 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर इसकी पुष्टि की। पोस्ट में लिखा- "मोहनलाल की सिनेमैटिक जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। उनका बेजोड़ प्रतिभा, बहुआयामी अभिनय और अथक मेहनत ने भारतीय सिने इतिहास में एक स्वर्णिम मानक स्थापित किया है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
साउथ सुपरस्टार को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (X) पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा- मोहनलाल जी उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। दशकों तक फैले उनके समृद्ध कॅरियर ने उन्हें मलयालम सिनेमा और रंगमंच का एक प्रमुख स्तंभ बना दिया है। वे केरल की संस्कृति के प्रति गहरी लगाव रखते हैं। उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है। उनकी कला अद्वितीय और प्रेरणादायी है। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई। उनकी उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों को यूँ ही प्रेरित करती रहें।
400 अधिक फिल्मों में किया काम
मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को पथानामथिट्टा में हुआ था, उनके पिता विश्वनाथन नायर एक सरकारी अधिकारी थे। उन्होंने अपना फिल्मी सफर 1978 में फिल्म थिरनोत्तम से शुरू किया। हालांकि, उनकी पहली असली फिल्म में एक्टिंग 1980 में आई मंजिल विरिंजा पूक्कल में एक खलनायक की भूमिका में हुई थी।
साल 1986 में फिल्म राजविंते मकन ने उन्हें मलयालम सिनेमा का पहला आधुनिक सुपरस्टार बना दिया। करीब 45 साल और 400 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद भी, मोहनलाल आज भी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री यानी ‘मोलिवुड’ के सबसे बड़े और प्रसिद्ध अभिनेता माने जाते हैं। मोहनलाल ने अपने करियर में 5 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। वहीं, सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।