एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की हॉटनेस ने पानी में लगाई आग, बैकलेस ड्रेस में आईं नजर

51 की उम्र में भी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का हॉट और ग्लैमरस लुक, गोवा वेकेशन की तस्वीरों ने सबका दिल फैंस का दिल चुरा लिया है।

Updated On 2025-06-03 10:52:00 IST

गोवा की रेत, समुंदर की ठंडी हवा और उस पर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की दिल चुराने वाली अदाएं, जब ये तीनों साथ हों तो नजारा वाकई खूबसूरत हो जाता है। 51 की उम्र में भी मलाइका इतनी ग्रेसफुल और ग्लैमरस हैं कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबरलगती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर गोवा वेकेशन की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका रेड ड्रेस लुक हर किसी का दिल चुरा ले गया।

51 में ग्लैमरस का तड़का

51 साल की ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा यह अच्छे से जानती हैं कि कैसे हर बार अपने लुक से लोगों को दीवाना बनाना है। चाहे बात हो फिटनेस की या फैशन की, मलाइका का हर अंदाज़ चर्चा में आ जाता है। दरअसल, उन्होंने अपने गोवा वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिनमें वे एक बेहद खूबसूरत लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। यह लुक न सिर्फ रिफ्रेशिंग है, बल्कि स्टाइल के लिहाज से भी बेहद ट्रेंडी है।

पूल पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की ये ड्रेस शाम की पार्टी या फिर पूल पार्टी के लिए बिलकुल परफेक्ट लग रही थी। साथ ही सैटिन फैब्रिक ने मलाइका के टोन्ड फिगर को बेहतरीन ढंग से उभारा और उसे एक शेप दी। नीचे की ओर यह ड्रेस एक फ्लोई स्कर्ट में बदल जाती है, जो टखनों तक जाती है और लुक को सुंदर बना देती है।

ड्रेस की खासियत क्या थी

इस ड्रेस की सबसे बड़ी खासियत थी इसका बैकलेस डिजाइन, पीठ की ओर पतली स्ट्रैप्स बंधी थी, जो लुक को और भी ग्लैमरस बना रही थीं। मलाइका ने इस लुक के साथ किसी भारी एक्सेसरी को नहीं चुना। उन्होंने केवल कुछ सिंपल रिंग्स पहनी हुई थी। जो उनकी ड्रेस के रंग से बिल्कुल मेल खा रहा थी।

यह लुक इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि कैसे सिंपल आउटफिट भी किसी को भी स्टाइलिश बना सकता है। मलाइका की यह ड्रेस ना सिर्फ वेकेशन वियर के लिए है, बल्कि उन महिलाओं के लिए भी एक परफेक्ट चॉइस है जो अपने लुक में बोल्डनेस चाहती हैं। अगर आप भी किसी वेकेशन या डिनर डेट पर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो मलाइका की ये लाल रंग वाली ड्रेस एक बार ट्राई कर सकती हैं।  

Tags:    

Similar News