Mahhi Vij hospitalised: माही विज गंभीर इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती, वीडियो जारी कर मांगी दुआएं

टीवी अभिनेत्री माही विज इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने हेल्थ के बारे में बात की और फैंस से जल्द ठीक होने की दुआ करने की अपील की।

Updated On 2025-11-08 14:37:00 IST

अभिनेत्री माही विज ने वीडियो में बताया कि वह गंभीर इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती हुई हैं। 

Mahhi Vij hospitalised: टीवी की मशहूर अभिनेत्री माही विज की अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते वह गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती हुईं। उन्होंने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें तेज बुखार और वायरल इन्फेक्शन हो गया जिसके चलते वह एडमिट हुईं।  

एक्ट्रेस ने खुद अपनी तबीयत को लेकर अपडेट दिया और बताया कि वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और जल्द ठीक होने की कोशिश कर रही हैं।

माही विज ने दी हेल्थ अपडेट

शुक्रवार (7 नवंबर) को माही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के टेस्ट निगेटिव आए हैं, लेकिन उन्हें गंभीर वायरल इंफेक्शन हुआ है। उन्होंने कहा- “यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और मैंने इसमें दिल से मेहनत की है। प्लीज मेरे लिए दुआ करें कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊं और सेट पर वापस लौट सकूं।”

माही ने आगे कहा- “मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि कल तक पूरी तरह ठीक हो जाऊं और परसों से फिर काम शुरू कर सकूं। आप सभी की दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।” उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल वे आराम कर रही हैं और दोस्तों के कॉल या वीडियो कॉल का जवाब नहीं दे पा रही हैं।

टीवी हस्तियों ने भेजी दुआएं

माही की करीबी दोस्त आरती सिंह अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचीं और उनके लिए घर का बना पुलाव लेकर आईं। माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आरती की तस्वीर शेयर की।

तो वहीं टीवी जगत से के कई सितारों ने माही के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अभिनेत्री गौहर खान ने, भारती सिंह, अदा खान, टीना दत्ता और विशाल पांडे ने उनके लिए दुआ की।

तलाक को लेकर चर्चा में आईं माही

हाल ही में माही विज अपने पति जय भानुशाली के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में आई हैं। हालांकि माही ने एक वीडियो जारी कर तलाक की अफवाहों पर जवाब दिया है, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह जय से तलाक ले रही हैं। 

Full View

बताते चलें, माही और जय ने 2011 में शादी की थी। उनकी एक बेटी है जिसका नाम बेटी तारा जिनका जन्म 2019 में हुआ। इससे पहले 2017 में माही-जय ने दो बच्चे राजवीर व खुशी को गोद लिया था। 

Tags:    

Similar News