Maa trailer: 'मां' में काजोल का काली अवतार, बेटी को बचाने के लिए करेंगी डर, दर्द और बलिदान; देखें ट्रेलर
विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म मां का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में काजोल अपनी बेटी को रहस्यमयी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती दिखेंगी।
फिल्म 'मां' का ट्रेलर जारी।
Maa trailer Out: काजोल एक बार फिर दमदार किरदार में पर्दे पर लौट रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मां' का जबरदस्त ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया। काजोल फिल्म में मां के रूप में अपनी बेटी को बुराई से बचाने के लिए काली का रूप धारण कर सबके रौंगटे खड़े कर देंगी।फिल्म का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है। यह एक माइथेलॉजिकल-हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो डर, खून, विश्वासघात और मातृत्व की ताकत को एक साथ पिरोती है।
'मां' का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत होती है घने जंगल से गुजरती एक कार में बैठी काजोल और उनकी बेटी से। बेटी पीरियड पेन की शिकायत करती है, जिस पर काजोल उसे जल्द रुकने का आश्वासन देती हैं। लेकिन तभी एक रहस्यमयी परछाईं कार की खिड़की से टकराती है और दोनों चंदनपुर नाम के एक रहस्यमय गांव में फंस जाती हैं।
इस गांव में मौजूद है एक शापित पेड़, जहां बुरी आत्माओं का वास माना जाता है। काजोल अपनी बेटी को चेतावनी देती हैं कि उसकी अनुमति के बिना वह बाहर न निकले। जल्द ही यह खुलासा होता है कि पिछले कुछ महीनों में कई लड़कियां यहां रहस्यमयी ढंग से गायब हुई हैं।
रोनित रॉय की एंट्री के साथ कहानी और गहराती है। काजोल का किरदार तब और उग्र हो उठता है जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी को इस श्राप से छुटकारा पाने के लिए बलि के रूप में चुना गया है। वह घोषणा करती हैं कि "मैं अपनी बेटी को किसी भी हाल में बलि नहीं बनने दूंगी।"
कलाकार और टीम
फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को अजय देवगन और ज्योति सुब्बारायण ने प्रोड्यूस किया है। 'मां' 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।