गर्मी में देसी स्टाइल की तलाश में हैं? एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का ये लुक करें ट्राई

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक खूबसूरत कॉटन कुर्ता सेट पहना, जिसमें उनका एथनिक और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिला।

Updated On 2025-05-15 19:33:00 IST

Tamannaah Bahtia Cotton Suit: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हमेशा अपने स्टाइल और एथनिक फैशन से लोगों का ध्यान खींचती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा खूबसूरत कुर्ता सेट पहना, जो हर किसी के वॉर्डरोब में शामिल करने लायक है। इस एलिगेंट कुर्ता सेट में तमन्ना ने पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच के साथ कैरी किया, जो हर मौके पर पहने जाने के लिए एकदम परफेक्ट है।

उनके आउटफिट की बात करें तो, इसमें कॉटन फैब्रिक का फ्लेयर्ड डिजाइन वाला कुर्ता था, जिसमें हाफ स्लीव्स और वी नेकलाइन दी गई थी। इस कुर्ते को खास बना रहे थे, उस पर बने खूबसूरत प्रिंट्स और ऑलओवर फ्लोरल डिजाइन. यह आउटफिट न केवल देखने में खूबसूरत था, बल्कि इसकी फिटिंग भी बहुत कमाल की थी। ढीली-ढाली फिटिंग ने इसे एक कम्फर्टेबल लुक दिया, जो डेली वियर के लिए भी एक शानदार विकल्प है।

गर्मी में आउटिंग में जाने के लिए कुर्ता सेट

अगर आप भी किसी आउटिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस बार जीन्स को छोड़िए और कुछ ट्रेडिशनल पहनिए। अपने अंदर की देसी एनर्जी को बाहर लाइए, क्योंकि जब आप ऐसे खूबसूरत एथनिक लुक में निकलेंगी, तो लोग बस आपको ही देखते रह जाएंगे, जैसे हम तमन्ना पर फिदा हो गए हैं। अब बात करें तमन्ना के पूरे लुक की, तो उन्होंने अपने कुर्ता सेट को प्रिंटेड पर्पल पैंट्स के साथ पेयर किया था, जो आउटफिट को और भी खूबसूरती बना रहा था। इसके साथ उन्होंने एक मैचिंग दुपट्टा अपने कंधों पर कैज़ुअल अंदाज में लिया हुआ था, जो उनके पूरे लुक में एक देसी टच जोड़ रहा था।

तमन्ना का नौ मेकअप लुक

एक्ट्रेस तमन्ना ने यह भी ध्यान रखा कि, उनका लुक मेकअप वाला न लगे। साथ ही उन्होंने अपनी ऐक्सेसरीज को सिंपल और कम रखा। कानों में छोटे स्टड ईयररिंग्स और हाथों में लेयर्ड ब्रेसलेट्स पहने हुए थे, जो बहुत ही एलिगेंट लग रहे थे। उनका हेयरस्टाइल भी काफी नैचुरल रखा गया था। कलर किए हुए बाल साइड पार्टिंग में खुले छोड़े गए थे, जो उनके चेहरे को बहुत खूबसूरती दिखा रहे थे। फुटवियर की बात करें तो तमन्ना ने हील्स पहनी थीं, जिससे उनका लुक और भी स्मार्ट लग रहा था।

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का यह लुक यह दिखाता है कि, पारंपरिक पहनावा भी कितना ट्रेंडी हो सकता है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि, कैसे हर मौके के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक को बैलेंस किया जा सकता है। उनका ये कुर्ता सेट, सिंपल मेकअप और कम ऐक्सेसरीज हमें यह सिखाती है कि, कम में भी आप खूबसूरत लग सकती हैं. 

Tags:    

Similar News