'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला Promo जारी: 25 साल बाद पुराने अंदाज में दिखीं स्मृति ईरानी; इस दिन से देखें शो

25 साल बाद टीवी की दुनिया की सबसे लोकप्रिय बहू तुलसी विरानी की वापसी हो रही है। स्मृति ईरानी स्टार प्लस के आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में फिर नजर आएंगी। इसका नया प्रोमो रिलीज हो चुका है।

Updated On 2025-07-08 12:15:00 IST

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी की दुनिया का एक ऐतिहासिक पल फिर से दस्तक दे चुका है। 25 साल बाद एक बार फिर स्मृति ईरानी अपने आइकॉनिक किरदार तुलसी विरानी के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। स्टार प्लस ने हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें स्मृति ईरानी अपने पुराने अंदाज तुलसी के रोल में दिखाई दे रही हैं जो हर किसी फैन की यादें ताजा कर रहा है।

प्रोमो में क्या है खास?
वीडियो की शुरुआत एक परिवार के रेस्टोरेंट में बैठकर खाने से होती है, जब पास में लगे टीवी पर पुराने सीरियल का मशहूर टाइटल ट्रैक बजता है। घर के सदस्य आपस में चर्चा करने लगते हैं कि क्या स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के रूप में लौटेंगी या नहीं। तभी स्क्रीन पर खुद तुलसी विरानी की झलक सामने आती है।

तुलसी अपने पुराने लुक- बालों का जूड़ा, पर्पल-गोल्डन साड़ी, और वही मुस्कुराहट के साथ एक तुलसी के पौधे में पानी डालते हुए कैमरे की ओर देखकर कहती हैं, "जरूर आऊंगी, क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है। वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।" इसके बाद वह हाथ जोड़कर अपने अंदाज़ में दर्शकों का अभिवादन करती हैं।

कब और कहां देख सकते हैं नया सीरियल?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट 29 जुलाई से हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा, और किसी भी समय जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

8 साल चला शो
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शुरुआत 2000 में हुई थी और यह 2008 तक चला। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो ने 1800 से अधिक एपिसोड पूरे किए और भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया। इसमें स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय, अपरा मेहता और हितेन तेजवानी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं।

Tags:    

Similar News