बरखा बिष्ट की धमाकेदार एंट्री: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नया ट्विस्ट, मिहिर-तुलसी के रिश्ते में आएगा तूफान!
new twist: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बरखा बिष्ट की धमाकेदार एंट्री। मिहिर-तुलसी के रिश्ते में आने वाला है बड़ा तूफान। जानिए नई कहानी।
बरखा बिष्ट की एंट्री से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बड़ा ट्विस्ट
लोकप्रिय डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दो हफ्ते पहले टेलीविज़न पर नए सीज़न के साथ धमाकेदार वापसी हुई है। इस बार कहानी को पहले एपिसोड से शुरू किया गया है और दर्शकों को हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहे हैं।
ताज़ा खबरों के अनुसार, अभिनेत्री बरखा बिष्ट शो में एक महत्वपूर्ण किरदार के साथ एंट्री करने वाली हैं, जो तुलसी (स्मृति ईरानी) और मिहिर (अमर उपाध्याय) की ज़िंदगी में तूफान लाने वाला है। आइए जानते हैं शो की अब तक की कहानी और बरखा के किरदार के बारे में।
बरखा बिष्ट का धमाकेदार आगमन
ताज़ा एपिसोड के प्रोमो में बरखा की शानदार एंट्री दिखाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, वह मिहिर (अमर उपाध्याय) की प्रेमिका का रोल निभाएंगी, जो तुलसी (स्मृति ईरानी) की खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी में तूफान ला देगी। उनका किरदार लंबा और प्रभावशाली होगा, जिससे विरानी हवेली में रिश्तों का संतुलन बिगड़ जाएगा।
अब तक की कहानी के अहम मोड़
- अंगद की मुश्किलें: झूठे केस में फंसने के बाद तुलसी ने बेटे को बचाया।
- परी की सगाई का ड्रामा: सगाई के बाद वीरेन का सच सामने आया, जिससे घर में तनाव बढ़ा।
- विरानी परिवार में तनाव: तुलसी और परी के रिश्ते में खटास आई।
क्यों देखें यह सीज़न?
- नॉस्टैल्जिक वापसी: तुलसी, मिहिर, करण, नंदिनी जैसे किरदारों की वापसी।
- हर एपिसोड में ट्विस्ट: नए मोड़ और इमोशनल ड्रामा से भरपूर कहानी।
- बरखा बिष्ट का तड़का: नकारात्मक किरदार से कहानी में रोमांच बढ़ेगा।
आगे क्या होगा?
आने वाले एपिसोड्स में तुलसी और मिहिर के रिश्ते की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। क्या तुलसी अपने परिवार को बरखा के किरदार से बचा पाएगी या रिश्तों का यह तूफान विरानी हवेली को हमेशा के लिए बदल देगा?