Viral: कुनिका सदानंद पर भड़के कुमार सानू के बेटे, बोले- 'वो शादीशुदा मर्दों के साथ...'
बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं अभिनेत्री कुनिका सदानंद के एक पुराने कमेंट पर उनके पूर्व प्रेमी कुमार सानू के बेटे ने तीखा बयान दिया है। वायरल वीडियो पर उन्होंने क्या कहा? जानिए...
कुनिका सदानंद पर भड़के कुमार सानू के बेटे
Kunickaa Sadanand Video: 'बिग बॉस 19' से सुर्खियां बटोर रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कुनिका सदानंद इन दिनों एक पुराने इंटरव्यू को लेकर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा जिसमे वह बॉलीवुड में 'दुष्कर्म' न होने का दावा करती हैं। एक ओर जहां उनके इस बयान से इंटरनेट पर बवाल मचा है, वहीं दूसरी ओर कुनिका के पूर्व प्रेमी सिंगर कुमार सानू के बेटे ने उनकी तीखी आलोचना की है।
कुनिका का पुराना वीडियो वायरल
कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कुनिका ने कहती नजर आई थीं- "हमारी इंडस्ट्री में मैं मानती हूं कि रेप नहीं होता। कहीं न कहीं लड़की की तरफ से भी एक इशारा होता है। कुनिका भाव-भंगिमा दिखाते हुए कहती हैं- जब कोई लड़की काम मांगते हुए कहती है, "हाय सर, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं...", तो वही एक तरह का इशारा माना जा सकता है।"
कुनिका कहती हैं- "मैंने आज तक किसी साफ-सपाट लड़की के साथ रेप होते नहीं सुना। मैंने हमेशा साफ-साफ बात की है। मुझे किसी भी कीमत पर हीरोइन नहीं बनना था।"
जान कुमार सानू का तीखा जवाब
कुनिका के इस बयान पर अब गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने भी प्रतिक्रिया दी है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में जान ने लिखा-
"इसने खुद अपनी पूरी ज़िंदगी यही किया है। शादीशुदा मर्दों के साथ और जिनसे भी फायदा मिल सके। मुंह ज़्यादा मत खोलो, बहुत धोतियां खुल जाएंगी फिर।"
गौरतलब है कि कुनिका का एक समय कुमार सानू के साथ 6 साल का रिश्ता रहा था, जब वह पहले से शादीशुदा थे। कुनिका ने दावा किया कि वह कुमार सानू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं।
सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा
कुनिका के इस बयान की इंटरनेट पर आलोचना हो रही है। एक यूज़र्स ने लिखा- "यह बेहद शर्मनाक है कि एक महिला होते हुए वह ऐसी बातें कर रही हैं।" एक अन्य ने लिखा- "रेप को 'इशारा' कह देना पीड़िताओं का अपमान है।"