‘खोसला का घोसला 2’ में क्या बोमन ईरानी को रवि किशन ने रिप्लेस किया? एक्टर ने बताया रूमर्स का सच
बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग दिल्ली-एनसीआर में जारी है। बोमन ईरानी को रवि किशन द्वारा रिप्लेस किए जाने की अफवाहों पर एक्टर ने खुद सच्चाई बताई।
Khosla Ko Ghosla 2
Khosla Ko Ghosla 2: बॉलीवुड की सबसे यादगार कॉमेडी फिल्मों में शामिल ‘खोसला का घोसला’ का सीक्वल इन दिनों चर्चा में है। साल 2006 में आई इस फिल्म ने अपनी सादगी भरी कहानी और दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब लगभग दो दशक बाद ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो दिल्ली-एनसीआर में चल रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी अफवाह सामने आई, जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी।
दरअसल, शूटिंग के शुरुआती दिनों में फिल्म के आइकॉनिक किरदार खुराना को निभाने वाले बोमन ईरानी सेट पर नजर नहीं आए। ठीक उसी समय यह खबर भी सामने आई कि अभिनेता रवि किशन सीक्वल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बस यहीं से अटकलों का दौर शुरू हो गया। सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में चर्चा होने लगी कि क्या ‘खोसला का घोसला 2’ में बोमन ईरानी की जगह रवि किशन को कास्ट किया गया है।
रवि किशन ने खुद बताई सच्चाई
इन तमाम कयासों पर अब खुद रवि किशन ने खुलकर बात की है और सच्चाई सामने रखी है। रवि किशन ने साफ किया कि उन्होंने बोमन ईरानी को किसी भी तरह से रिप्लेस नहीं किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की पूरी कास्ट साथ में है और वह एक बिल्कुल नए किरदार में नजर आने वाले हैं। रवि किशन के मुताबिक,“मैं किसी की जगह नहीं ले रहा हूं। मेरा रोल कहानी की मांग के अनुसार नया है। स्क्रिप्ट बहुत मजबूत है और दर्शक मुझे इस बार एक अलग अंदाज में देखेंगे।”
रवि किशन ने यह भी बताया कि ‘खोसला का घोसला 2’ का हिस्सा बनना उनके लिए खास अनुभव है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में हो रही शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस प्रोजेक्ट से जुड़कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। वहीं, फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो बोमन ईरानी 8 जनवरी से शूटिंग में शामिल हो जाएंगे और उनका चर्चित किरदार एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेगा।
फिलहाल फिल्म की शूटिंग दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में चल रही है। मौजूदा शेड्यूल करीब 20 दिनों तक चलने की संभावना है। फिल्म की कहानी का बड़ा हिस्सा पहले पार्ट की तरह एक घर के इर्द-गिर्द घूमेगा, जो इसकी पहचान भी रही है। इसके अलावा नोएडा, गुरुग्राम और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर भी सीन फिल्माए जा रहे हैं।
सीक्वल में पहली फिल्म की ओरिजनल कास्ट के कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आएंगे। अनुपम खेर, रणवीर शौरी, तारा शर्मा सलूजा, किरण जुनेजा और परवीन डबास जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं रवि किशन की एंट्री से कहानी में एक नया रंग जुड़ने की उम्मीद की जा रही है।
‘खोसला का घोसला’ आज भी अपनी सटीक कॉमेडी, रियलिस्टिक किरदारों और यादगार संवादों के लिए जानी जाती है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि ‘खोसला का घोसला 2’ भी उसी भावना को बरकरार रखते हुए दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देगा। फिल्म को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है और दर्शक इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।