Viral Video: केके मेनन नहीं कांग्रेस के 'वोट चोरी' कैंपेन का हिस्सा, बोले- 'मेरा वीडियो एडिट किया'

कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ कैंपेन का वीडियो सामने आया जिसमें अभिनेता केके मेनन नजर आए। इस वीडियो पर अब एक्टर ने कहा है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Updated On 2025-08-12 16:27:00 IST

केके मेनन ने इंस्टाग्राम पर कांग्रेस के किए गए एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी।

Kay Kay Menon Viral Video: हाल ही में वोट चोरी अभियान के तहत कांग्रेस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें अभिनेता केके मेनन नजर आए थे। इस वीडियो में उन्हें इस कैंपेन का हिस्सा बताया गया था। अब केके मेनन ने इसपर आपत्ति जताई है और सफाई देते हुए कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है वीडियो में?

कांग्रेस ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें केके मेनन और एक अन्य शख्स का क्लिप था, जिसमें लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की गई थी। वीडियो की शुरुआत में केके कैमरे की ओर देखते हुए कहते हैं, "रुको रुको यार, स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप ये रील देख रहे हो तो इसका मतलब क्या..." इसके बाद एक अन्य व्यक्ति लोगों से ‘वोट चोरी’ कैंपेन में जुड़ने की बात करता है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “हिम्मत सिंह कुछ कह रहे हैं, जल्दी से कर आओ!”—गौरतलब है कि स्पेशल ऑप्स सीरीज में के के मेनन हिम्मत सिंह नाम के इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाते हैं।

केके मेनन ने उस वीडियो पोस्ट पर बोल्ड लेटर्स में सफाई देते हुए कमेंट किया-
"कृपया नोट करें कि मैंने इस विज्ञापन में काम नहीं किया है। मेरे स्पेशल ऑप्स प्रमोशन का एक क्लिप बिना अनुमति एडिट कर इस्तेमाल किया गया है।"


ये भी पढ़ें- Dating: धनुष संग डेटिंग की खबरों पर पहली बार बोलीं मृणाल ठाकुर, जानें क्या कहा

क्या है वोट चोरी अभियान?
दरअसल, कांग्रेस का 'वोट चोरी' अभियान तब शुरू हुआ जब कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में ‘वोट चोरी’ करने का आरोप लगाया। पार्टी ने इसके लिए एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है, जहां लोग डिजिटल वोटर लिस्ट की मांग और चुनाव आयोग से जवाबदेही के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। राहुल गांधी का दावा है कि इस कैंपेन को अब तक 15 लाख से ज्यादा समर्थन प्रमाणपत्र डाउनलोड और 10 लाख से अधिक मिस्ड कॉल मिल चुकी हैं।

'स्पेशल ऑप्स 2' में नजर आए केके मेनन
वर्क फ्रंट की बात करें तो के के मेनन हाल ही में शिवम नायर निर्देशित स्पेशल ऑप्स 2 में नजर आए थे, जिसमें परमीत सेठी, प्रकाश राज, विनय पाठक, करण टक्कर, सैयामी खेर समेत कई कलाकार शामिल हैं। यह सीरीज 18 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी।

Tags:    

Similar News