Katrina Kaif ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी: पति विक्की कौशल संग फोटो शेयर कर कहा- 'जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने जा रहे'
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मां बनने वाली हैं। उन्होंने पति विक्की कौशल के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेगंनेंसी का अनाउंसमेंट किया है। शादी के 4 साल बाद ये कपल पैरेंट्स बनेगा।
कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है। (Photo- Instagram)
Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मां बनने वाली हैं। जी हां, कैटरीना ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट कर दिया है। लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की है। कैटरीना ने पति विक्की कौशल संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
कैटरीना कैफ ने दी गुडन्यूज
मंगलवार (23 सितंबर) को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया जिसमें एक प्यारी तस्वीर नजर आ रही है। फोटो में कैटरीना का बेबी बंप नजर आ रहा है। विक्की उनके बेबी बंप को स्पर्श करते दिख रहे हैं। दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है।
कपल ने अपने पोस्ट में खुशखबरी देते हुए लिखा- "पूरी खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ हम अपने जीवन का सबसे बेहतरीन चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं।"
सेलेब्स-फैंस ने दी बधाई
इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर तमाम फैंस विक्की-कैट को जल्द माता-पिता बनने के लिए डेर सारी बधाईयां दे रहे हैं।
जान्हवी कपूर ने विक्की-कैट के पोस्ट पर लिखा- बधाई हो!, एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा- दोस्तों... मैं खुशी से चीख-रो रही हूं, एक साथ! अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने हार्ट इमोजी बनाई।
2021 में की शाही शादी
बताते चलें, 2020 के दौरान कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने गुपचुप डेटिंग की। इसके बाद दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक ग्रैंड सेरेमनी में शाही शादी की। ये शादी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी। अब शादी के 4 साल बाद कपल ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देकर सभी को चौंका दिया है।
कैटरीना-विक्की का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा में नजर आए थे। अब वह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर में देखें जाएंगे जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लोड रोल में होंगे।
वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो वह 2024 की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखी गई थीं। इसके अलावा सलमान खान के साथ 2023 में आई 'टाइगर 3' उनकी ब्लॉकबस्टर हिट थी।