Movie: कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की रोमांटिक फिल्म पर बड़ी अपडेट, टाइटल और रिलीज डेट पर जल्द होगा खुलासा

निर्देशक अनुराग बसु ने कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की आने वाली रोमांटिक फिल्म को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म का टाइटल व रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी।

Updated On 2025-07-05 18:04:00 IST

कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म

Kartik Aaryan Romantic Film: कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर अनटाइटस्ड फिल्म के कुछ वीडियो क्लिप्स जब से इंटरनेट पर वायरल हुए हैं, तब से ही फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अब फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने हाल ही में इस आगामी रोमांटिक फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा है, और इसे फिलहाल ‘आशिकी 3’ के नाम से जाना जा रहा है।

शूटिंग का आखिरी चरण जल्द होगा पूरा
एक मीडिया से बातचीत में अनुराग बसु ने बताया कि फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है, और बाकी हिस्सा जल्द शूट किया जाएगा। उन्होंने कहा, "आधी फिल्म हो चुकी है, आधी बाकी है। शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी और एक महीने के अंदर फिल्म पूरी कर ली जाएगी।"

जल्द होगा टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान
अनुराग बसु ने यह भी बताया कि फिल्म का असली टाइटल और रिलीज डेट जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा, "फिलहाल मेरा पूरा ध्यान फिल्म को अच्छे से पूरा करने पर है।" यह म्यूजिकल लव स्टोरी भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के प्रोडक्शन में बन रही है।

अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' रिलीज
अनुराग बसु की साल 2025 की पहली रिलीज ‘मेट्रो इन दिनों’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म 2007 की ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फज़ल, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और सास्वता चटर्जी जैसे कलाकार शामिल हैं।

Tags:    

Similar News