Viral Video: कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचा दिव्यांग फैन, एक्टर बोले- 'मैंने जरूर अच्छे कर्म किए होंगे'

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन से मिलने हाल ही में एक दिव्यांग फैन मुंबई पहुंचा। फैन के साथ कार्तिक ने खास पल बिताए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-09-12 13:17:00 IST

कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचा दिव्यांग फैन| Video Viral

Kartik Aaryan Video: बॉलीवुड के उभरते एक्टर कार्तिक आर्यन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। कई फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर घंटों खड़े रहते हैं। अब हाल ही में एक मूक-बधिर दिव्यांग फैन कार्तिक से मिलने वाराणसी से मुंबई पहुंचा जिसका वीडियो सामने आया है। एक्टर ने उसके साथ खास पल बिताया और डांस भी किया।

कार्तिक आर्यन ने ये दिल छू लेने वाला ये इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक मूक-बधिर (गूंगे-बहरे) फैन से मिलते और गले लगाते दिखते हैं। फैन भले ही बोल और सुन नहीं सकता था, लेकिन उसने अपने हाव-भाव के जरिए कार्तिक को अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया।

कार्तिक का इमोशनल पोस्ट

वीडियो के साथ कार्तिक ने एक भावुक कैप्शन लिखा- "तुम बोल नहीं सकते थे, लेकिन तुम्हारे अनमोल एक्सप्रेशन्स से मैं तुम्हारी हर भावना को महसूस कर सका। तुम सुन नहीं सकते थे, लेकिन मुझे यकीन है कि तुम मेरे प्यार को महसूस कर पाए। मैं ज़रूर बहुत अच्छे कर्म कर चुका हूं, जो मुझे इतना शुद्ध और सच्चा प्यार मिल रहा है। वाराणसी से इतनी दूर सिर्फ मुझसे मिलने आने के लिए धन्यवाद। आपने मेरा दिन बना दिया। हमेशा आभारी रहूंगा।"

फैंस बोले- 'यही है असली स्टारडम'
कार्तिक के इस पोस्ट पर फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यही है स्टारडम का असली मतलब। एक अन्य ने कहा, “ये है वो प्यार जो सालों की मेहनत से कमाया है।”


कार्तिक की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही अनुराग बसु की अगली फिल्म में श्रीलीला के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग सिक्किम की खूबसूरत लोकेशन्स में की गई है।

इसके अलावा, कार्तिक और अनन्या पांडे की जोड़ी एक बार फिर फिल्म "तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी" में देखने को मिलेगी। यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी जो धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है।

Tags:    

Similar News