Karishma Sharma: मुंबई में ट्रेन हादसे का शिकार हुईं करिश्मा शर्मा; अस्पताल में चल रहा इलाज
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा शर्मा मुंबई में ट्रेन हादसे में घायल हो गई हैं। अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। जानें क्या है पूरी मामला।
मुंबई में चलती ट्रेन से कूदी करिश्मा शर्मा, अस्पताल में भर्ती।
Karishma Sharma: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा शर्मा मुंबई में एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई हैं। बुधवार को हुई इस घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। जानें क्या है पूरा मामला।
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि वे चर्चगेट में शूटिंग के लिए जा रही थीं, जब ट्रेन की गति बढ़ने पर उन्हें डर के कारण ट्रेन से कूदना पड़ गया। इस हादसे में उनका सिर और पीठ चोटिल हो गया।
अब कैसी है करिश्मा की तबियत
अभिनेत्री ने बताया कि उनके सिर में सूजन है और पीठ में चोट लगी है। उनके शरीर पर भी चोट के निशान हैं। डॉक्टरों ने एमआरआई कराने और एक दिन के लिए निगरानी में रखने की सलाह दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चोट गंभीर न हो।करिश्मा ने अपने फैंस से उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध किया।
उन्होंने लिखा, "मैं कल से दर्द में हूं, लेकिन मजबूत बनी हुई हूं। कृपया मुझे अपनी दुआएं भेजें, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"
दोस्त ने शेयर की जानकारी
करिश्मा की दोस्त तियाशा पॉल ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में उनकी तस्वीरें और वीडियो साझा किए। उन्होंने लिखा कि दुर्घटना के समय वे साथ थीं और करिश्मा को जमीन पर पड़ा पाया। वीडियो में करिश्मा IV ड्रिप के साथ नजर आ रही हैं।
तियाशा ने लिखा, "दुर्घटना से पहले कैसी थीं और अब कैसी हैं, यह देखकर दिल टूट गया।"
करिश्मा शर्मा का करियर
आपको बता दें कि करिश्मा शर्मा ने फिल्म और वेब सीरीज दोनों में अपनी पहचान बनाई है। उन्हें 'प्यार का पंचनामा 2', 'होटल मिलन', 'फसते फसाते', 'उजड़ा चमन', और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
वेब सीरीज़ में उन्होंने 'रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स', 'हम – आई एम बिकॉज़ ऑफ़ अस', और 'फिक्सर' जैसे शोज़ में काम किया है। इसके अलावा, करिश्मा ने कई लोकप्रिय टीवी सीरियल जैसे 'पवित्र रिश्ता', 'प्यार तूने क्या किया', 'ये है मोहब्बतें', और 'सिलसिला प्यार का' में भी काम किया है।
– काजल सोम