Celebrity Viral Look: करीना और सैफ का कैजुअल लुक हुआ वायरल, देखें वीडियो

Celebrity Viral Look: करीना कपूर खान और सैफ अली खान बांद्रा में नजर आए हैं। जिसके बाद से दोनों का कैजुअल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

Updated On 2026-01-26 17:11:00 IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Image: varindertchawla)

Celebrity Viral Look: बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश और बेहतरीन कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा में नजर आए हैं। जहां उनका कैजुअल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें, करीना कपूर हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी करीना ने पीच और नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है, जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रही है। उनका यह लुक सिंपल होने के बावजूद सुंदर लग रहा है।

करीना ने काले रंग का चश्मा पहना

करीना ने अपने लुक को पूरा करने के लिए आंखों पर काले रंग का स्टाइलिश चश्मा लगाया हुआ है। ताकी वो धूप की किरणों से बच सकें, इसके अलावा हमेशा की तरह उनका स्टाइल कूल दिखाई दे रहा है।

सैफ अली खान का कूल स्टाइल

वहीं सैफ अली खान भी अपने कूल स्टाइल से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है, जो करीना के आउटफिट के साथ मैच कर रही है। सैफ ने भी ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए हैं, जो उनके लुक को स्मार्ट बना रहे हैं।

करीना और सैफ ने की गुफ्तगू

करीना कपूर खान और सैफ अली खान जैसे ही अपनी कार के पास आए, वैसे ही दोनों ने गुफ्तगू शुरू कर दी है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीना और सैफ किसी जरूरी मुद्दे पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो देखते ही फैंस के बीच यह चर्चा भी तेज हो गई कि आखिर दोनों किस बात को लेकर इतनी गहराई से बातचीत कर रहे हैं।

फैंस को पसंद आई कपल की बॉन्डिंग

जैसे ही करीना और सैफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैंस को दोनों का लुक काफी पसंद आया है। इसलिए किसी ने उन्हें “परफेक्ट कपल गोल्स” कहा, तो किसी ने लिखा कि “करीना और सैफ साथ एक-दूजे के साथ अच्छे लगते हैं।”

बॉलीवुड के पावर कपल

करीना कपूर खान और सैफ अली खान को बॉलीवुड के सबसे मजबूत कपल्स में गिना जाता है। शादी के बाद भी दोनों ने अपने करियर, और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बनाकर रखा है। इतना ही नहीं वे अक्सर अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ फैमिली टाइम बिताते नजर आते हैं।

Tags:    

Similar News

धर्मेंद्र को पद्म विभूषण मिलने का ऐलान: भावुक हेमा मालिनी बोलीं- 'यह सम्मान उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था'