धर्मेंद्र को पद्म विभूषण मिलने का ऐलान: भावुक हेमा मालिनी बोलीं- 'यह सम्मान उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था'
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने का ऐलान हुआ है। इस मौके पर उनकी पत्नी हेमा मालिनी भावुक हो गईं। एक्टर का 24 नंवबर 2025 को निधन हुआ था।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Photo via X)
Dharmendra Padma Vibhushan honour: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाज़े जाने का ऐलान हुआ है। उनका निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई में हुआ था। सरकार के इस फैसले पर अभिनेता की पत्नी और वरिष्ठ अभिनेत्री-राजनेत्री हेमा मालिनी ने खुशी और गर्व जताया है। उन्होंने इस सम्मान के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र ने भारतीय सिनेमा में जो योगदान दिया है, वह अतुलनीय है।
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा, “मुझे बेहद गर्व है कि सरकार ने धरम जी के फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए अमूल्य योगदान को पहचानते हुए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण सम्मान दिया। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”
इसके अलावा, हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा कि यह खबर उन्हें सुबह मिली और वह इसे सुनकर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, “उन्होंने न सिर्फ एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी हमेशा लोगों की मदद की है। उनका स्वभाव बेहद सरल और संवेदनशील रहा है। वह इस सम्मान के पूरी तरह हकदार हैं। यह सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था, लेकिन देर से ही सही, यह बेहद सम्मानजनक है।”
फिल्म जगत की कई हस्तियों को मिला पद्म सम्मान
इस वर्ष पद्म पुरस्कारों में फिल्म और मनोरंजन जगत की कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। मलयालम सिनेमा के महान अभिनेता ममूटी को पद्म भूषण से नवाज़ा गया, जबकि प्रसिद्ध गायिका अलका याज्ञनिक और विज्ञापन जगत के दिग्गज पियूष पांडे को भी पद्म भूषण सम्मान मिला। अभिनेता आर. माधवन को पद्म श्री से सम्मानित किया गया।
धर्मेंद्र: एक युग, एक विरासत
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक रहे हैं। 1935 में पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी दमदार अदाकारी, आकर्षक व्यक्तित्व और बहुमुखी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर राज किया। रोमांटिक हीरो से लेकर एक्शन स्टार तक, उन्होंने हर तरह के किरदार को जीवंत किया।