Kareena Kapoor Hot Look: एक्ट्रेस करीना कपूर का बीच लुक मचा रहा तहलका, देखिए हॉट अवतार
Kareena Kapoor Hot Look: एक्ट्रेस करीना कपूर पीली बिकनी और लुंगी स्कर्ट में नजर आईं। उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट बीच लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एक्ट्रेस करीना कपूर का हॉट लुक (Image: kareena kapoor/instagram)
Kareena Kapoor Hot Look: बॉलीवुड की बेबो यानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने स्टाइल और स्वैग के लिए जानी जाती हैं। चाहे रेड कार्पेट हो या फैमिली ट्रिप, करीना कभी भी अपनी फैशन चॉइसेस से फैंस को निराश नहीं करतीं। इन दिनों वो ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
बता दें, बीच किनारे पीले रंग की बिकनी और मैचिंग लुंगी स्कर्ट में करीना का यह लुक बेहद बोल्ड और कॉन्फिडेंट नजर आ रहा है। इस लुक में वो सिर्फ स्टाइलिश नहीं, बल्कि बहुत कम्फर्टेबल और रिलैक्स्ड भी दिख रही हैं।
सनग्लासेस और कैप में दिखा वेकेशन वाइब
करीना ने अपने बीच लुक को पूरा किया एक सिंपल व्हाइट कैप और ब्लैक सनग्लासेस के साथ। यह एक्सेसरीज़ उनके लुक में न केवल स्टाइल ऐड कर रही थीं, बल्कि तेज धूप में उन्हें प्रोटेक्शन भी दे रही थीं। वहीं यह बिकनी ना सिर्फ उनके टोंड फिगर को हाईलाइट कर रही थी, बल्कि उनकी स्किन टोन पर यह ब्राइट येलो कलर बेहद खूबसूरत लग रहा था। यह कलर ग्रीस के नीले समंदर और सफेद रेत के बीच एकदम खूबसूरत नजर आ रहा था।
फैंस ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रियां
जैसे ही करीना की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। कुछ लोगों ने कहा कि, “करीना तो हर उम्र में क्वीन हैं!” वहीं कुछ ने कहा कि, “ग्रीस में सूरज से ज्यादा करीना चमक रही हैं!”
करीना का ट्रेवल लुक
उनका ये ट्रैवल लुक हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है, जो वैकेशन पर भी फैशनेबल दिखना चाहती है, लेकिन बिना ज्यादा ओवरड्रेसिंग के कुछ पहनना चाहती हैं।
ट्रैवल फैशन टिप्स
करीना कपूर का यह बीच लुक हमें सिखाता है कि जब आप वेकेशन पर हों, तो आराम और स्टाइल दोनों में बैलेंस ज़रूरी है। हल्के रंग, सिंपल कट्स और सही एक्सेसरीज आपके लुक को चार चांद लगा सकते हैं कॉन्फिडेंस तो आपका सबसे बड़ा स्टाइल होता है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि फैशन सिर्फ कपड़ों का नहीं, एटीट्यूड का भी नाम है। ग्रीस की सैर हो या बीच वाइब, बेबो हर जगह अपनी अलग चमक बिखेर देती हैं।