Kareena Kapoor: करीना कपूर के बॉलीवुड में 25 साल पूरे, 'रिफ्यूजी' से की थी शुरुआत; फर्स्ट इंटरव्यू का Video वायरल

करीना कपूर ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' से कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

Updated On 2025-06-30 13:59:00 IST

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' से थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं और एक खास संदेश लिखा, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

इसी बीच करीना के पहले इंटरव्यू का वीडियो एक बार फिर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

25 साल पहले किया था डेब्यू

बता दें कि करीना कपूर ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अभिषेक बच्चन के साथ उनकी यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म के साथ ही उन्होंने अपनी खूबसूरत अदायगी और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीत लिया था।


करीना का सोशल मीडिया पोस्ट

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर ‘रिफ्यूजी’ से अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "25 साल... और हमेशा के लिए" उनके इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने बधाइयों की बाढ़ ला दी।

पहले इंटरव्यू का वीडियो हुआ वायरल

करीना के डेब्यू के वक्त का उनका पहला इंटरव्यू वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना काफी यंग और मासूम नजर आ रही हैं, लेकिन उनकी बातों में आत्मविश्वास साफ दिखता है। वीडियो में करीना कहती हैं, "मुझे कुछ महसूस नहीं हो रहा... लेकिन मुझे लगता है फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी और हमारी मेहनत सराही जाएगी।"

फैंस ने लुटाया प्यार

करीना के पहले इंटरव्यू वीडियो पर यूजर्स खूब प्यार जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक होनहार नवागंतुक से लेकर टॉप स्टार बनने तक, बेबो का सफर प्रेरणादायक है।" वहीं दूसरे ने लिखा, "उस वक्त मासूम थीं, लेकिन आत्मविश्वास गज़ब का था।"

करीना का शानदार करियर

करीना ने पिछले 25 सालों में 'जब वी मेट', 'चमेली', 'ओंकारा', '3 इडियट्स', 'वीरे दी वेडिंग' जैसी कई हिट और आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है। वह एक समय इंडस्ट्री की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रही हैं।

आने वाली फिल्में

बता दें कि करीना आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दमदार रोल में नजर आई थीं, जिसमें उनके एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा गया। अब वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘दायरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो एक गंभीर और संवेदनशील विषय पर आधारित है।



काजल सोम 

Similar News