Karan Johar: करण जौहर ने बॉलीवुड का किया बचाव, बोले– हर फिल्म ‘सैय्यारा’ नहीं बन सकती
करण जौहर ने बॉलीवुड का बचाव किया और कहा कि हर फिल्म ‘सैय्यारा’ नहीं बन सकती। जानें सफलता और बड़े बजट फिल्मों के पीछे की वजह।
करण जौहर ने किया बालीवुड का बचाव।
Karan Johar: बॉलीवुड निर्माता और फिल्मकार करण जौहर ने हाल ही में बड़े बजट की हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया और बॉलीवुड का बचाव किया। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की सफलता सिर्फ निर्माण लागत और बड़े सितारों पर निर्भर नहीं करती। करण का कहना है कि कहानी कहने का तरीका और फिल्म का विज़न ही सबसे अहम भूमिका निभाते हैं।
कहानी और विज़न है सफलता की कुंजी
करण जौहर ने मिराई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि “हर फिल्म की अपनी नियति होती है। कुछ बड़े सितारे होने के बावजूद फिल्म नहीं चलती, जबकि कभी-कभी नए कलाकारों वाली फिल्म शानदार कमाई कर देती है। इसका सीधा कारण यह है कि कलाकार और टीम अपनी भूमिका और कहानी में कितना योगदान देते हैं।
हर म्यूजिकल फिल्म ‘सैय्यारा’ नहीं बन सकती
करण ने यह भी कहा कि नए कलाकारों वाली हर संगीतमय फिल्म ‘सैय्यारा’ नहीं बन सकती। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एनिमेशन और नई फिल्मों का प्रदर्शन अलग-अलग युग, अनुभव और कहानी पर निर्भर करता है। उनका मानना है कि फिल्म उद्योग में कोई तय नियम नहीं हैं। दर्शक ही तय करते हैं कि कोई फिल्म प्यार, सम्मान और व्यावसायिक सफलता अर्जित करेगी या नहीं।
सफल फिल्मों के दिए उदाहरण
करण जौहर ने उदाहरण देते हुए बताया कि नवोदित अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत ‘सैय्यारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता पाई। फिल्म ने ₹569.75 करोड़ की कमाई की जबकि इसका बजट ₹50 करोड़ था। वहीं, एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने दुनिया भर में ₹319 करोड़ की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
बजट और सितारे सफलता की गारंटी नहीं
करण जौहर के अनुसार, बॉलीवुड में केवल सितारों और बजट के आधार पर फिल्म का मूल्यांकन करना सही नहीं है। कहानी, निर्देशन, और कलाकारों का समर्पण ही किसी फिल्म को यादगार और सफल बनाता है।
करण जौहर की आने वाली फिल्में
करण जौहर की आगामी प्रस्तुतियों में ‘तुलसी कुमारी’ और शशांक खेतान की फिल्म शामिल हैं, जिनमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।
– काजल सोम