आलिया भट्ट को 'नेपो किड' कहने पर भड़के करण जौहर: ट्रॉलर्स को फटकारते हुए बोले- आप ग्रह के सबसे बेवकूफ...
फिल्म निर्माता करण जौहर ने आलिया भट्ट को 'नेपो किड' कहने वाले को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्रॉलर्स को पलटवार करते हुए मूर्ख बताया।
Karan Johar: बॉलीवुड निर्माता करण जौहर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है आलिया भट्ट को लेकर ट्रोलर्स को दिया गया उनका सख्त जवाब। नेपोटिज़्म (भाई-भतीजावाद) की बहस में अक्सर आलिया को घसीटा जाता है, लेकिन करण ने हाल ही में इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब करण से सवाल किया गया कि उनकी कंपनी की टैलेंट लिस्ट में अधिकतर स्टार किड्स क्यों होते हैं। इस पर जवाब देते हुए करण ने कहा, "क्या आपने आलिया की फिल्में देखी हैं? हाईवे, उड़ता पंजाब, राज़ी, गंगूबाई जैसी फिल्मों में उसके काम को देखने के बाद भी अगर कोई उसे 'नेपो किड' कहता है, तो वह इस ग्रह का सबसे मूर्ख व्यक्ति है और उसकी कोई मदद नहीं कर सकता।"
आलिया को लेकर करण का इमोशनल जुड़ाव
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब करण जौहर ने आलिया को डिफेंड किया हो। करण हमेशा से आलिया भट्ट के साथ अपने गहरे रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि आलिया वो पहली इंसान हैं जिनके लिए उन्होंने माता-पिता जैसा प्यार महसूस किया।
उन्होंने कहा, "जब मैं उसकी सफलता देखता हूँ तो मेरी आँखें नम हो जाती हैं। मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ, और मुझे दिखावे के लिए झूठा व्यवहार करने की ज़रूरत नहीं है।"
करण-आलिया की दोस्ती
आलिया ने 2012 में करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद दोनों ने साथ में कई सफल फिल्में कीं जैसे '2 स्टेट्स', 'डियर ज़िंदगी', 'राज़ी', 'ब्रह्मास्त्र' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'। करण की प्रोडक्शन कंपनी ने उनकी हालिया फिल्म 'जिगरा' को भी सपोर्ट किया, भले ही वह फिल्म उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।