Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने ज़ोहरान ममदानी को बताया 'हिंदू विरोधी', नाम पर उठाए सवाल; बोलीं- 'भारतीय से ज़्यादा पाकिस्तानी...'

कंगना रनौत ने फिल्मकार मीरा नायर के बेटे ज़ोहरान ममदानी की आलोचना करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ज़ोहरान को हिंदू विरोधी बताया है।

Updated On 2025-06-26 15:01:00 IST

Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने फिल्मकार मीरा नायर के बेटे ज़ोहरान ममदानी पर निशाना साधा है, जो न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद की दौड़ में शामिल हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर उनके नाम, पारिवारिक पृष्ठभूमि और एक पुराने विरोध प्रदर्शन के वीडियो का हवाला देते हुए उन पर 'हिंदू धर्म विरोधी' होने का आरोप लगाया।  

कंगना ने क्या कहा?  

कंगना ने ज़ोहरान ममदानी को लेकर लिखा, “उनकी माँ मीरा नायर हैं, जो भारत की प्रतिष्ठित फिल्मकार हैं, लेकिन बेटे का नाम ज़ोहरान है, जो भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगता है। वह हिंदू पहचान को खत्म करने के लिए तैयार है। हर जगह यही कहानी है।”  

कंगना ने आरोप लगाया कि ज़ोहरान ने टाइम्स स्क्वायर में एक विरोध प्रदर्शन में हिंदुओं को बदमाश कहा और भगवान राम का अपमान किया।  

कौन हैं ज़ोहरान ममदानी?  

ज़ोहरान ममदानी, प्रसिद्ध फिल्मकार मीरा नायर और युगांडा के विद्वान महमूद ममदानी के बेटे हैं। वे न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल में पहले से निर्वाचित नेता हैं और अब डेमोक्रेटिक पार्टी से मेयर पद के उम्मीदवार हैं। वे खुद को समाजवादी मानते हैं और 'डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका' के समर्थक हैं।  

कांग्रेस और ट्रंप भी कर चुके हैं आलोचना  

कंगना के अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी ज़ोहरान पर हमला बोलते हुए कहा, “भारत को ऐसे दुश्मनों की जरूरत नहीं है जो न्यूयॉर्क से बैठकर झूठ फैलाएं।”  

वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ज़ोहरान ममदानी को कम्युनिस्ट पागल कहते हुए आलोचना की है और उनकी उम्मीदवारी को 'हास्यास्पद' बताया।


काजल सोम 

Similar News