'शादी से मना कर देती या लवर संग भाग जाती': कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर सोनम रघुवंशी को कोसा
मेघालय मर्डर केस को लेकर हर कोई हैरान है। राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर कही बड़ी बात
Raja Raghuvanshi murder case: शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस से हर किसी का दिल दहल गया है। मेघालय के वेई सॉडोंग झरनों के पास हनीमून के दौरान संदिग्ध हालात में मृत पाए गए राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इस मामले की कथित तौर पर मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को 'क्रूर' और 'मूर्ख' कहा है।
2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग के से हत्या थी, जिसमें राजा की पत्नी सोनम ने कथित तौर पर अपने प्रेमी और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर साजिश रची थी।
कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी केस पर दिया रिएक्शन
कंगना रनौत ने 9 जून को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- "ये कितना विचित्र है! एक लड़की अपने माता-पिता से डरकर शादी से इनकार नहीं कर सकती, लेकिन वह सुपारी किलर्स के साथ मिलकर कोल्ड ब्लडेड मर्डर का प्लान बना सकती है। सुबह से यह सब दिमाग में घूम रहा है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है! अब सिरदर्द हो रहा है! वो तलाक भी नहीं ले सकी या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकी! कितना क्रूर, जघन्य और सबसे मूर्खतापूर्ण कार्य है।"
cउन्होंने आगे लिखा, "मूर्ख लोगों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, वे समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा होते हैं... हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे नुकसान नहीं पहुंचा सकते, लेकिन यह सच नहीं है। समझदार इंसान कभी-कभी अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन मूर्ख को ये भी नहीं पता होता कि वह क्या कर रहा है। मूर्खता से सावधान रहें!"
सोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर, अब तक 5 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली 24 वर्षीय सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की योजना अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर बनाई थी।
9 जून को सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसी दिन मामले में एक अन्य आरोपी को ललितपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि सोनम ने हत्या के लिए तीन लोगों को सुपारी दी थी।
गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत ने सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। मेघालय पुलिस की एक टीम उसे लेकर मेघालय पहुंची है जहा सोनम से पूछताछ चल रही है। अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि राजा और सोनम 23 मई से मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मना रहे थे, जहां से दोनों लापता हो गए थे। बाद में राजा की लाश गहरी खाई में मिली और पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया।