PM मोदी से कमल हासन ने की मुलाकात: इस खास मकसद से मिलने पहुंचे थे एक्टर
हाल ही में अभिनेता कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने एक मीटिंग की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। जानें दोनों के बीच किस मुद्दे पर चर्चा हुई।
कमल हासन ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं।
Kamal Haasan meets PM Modi: अभिनेता और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कमल हासन ने हाल ही में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है जिसके बाद ये पहली बार उनकी उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात रही। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
एक्टर एक खास मकसद ने पीएम से मिलने पहुंचे थे। जानिए उन्होंने किस बारे में चर्चा की...
पीएम मोदी से मिले कमल हासन
दरअसल कमल हासन कीलाड़ी की ऐतिहासिक प्राचीनता को मान्यता देने की मांग रखने के लिए पीएम मोदी से मिले थे। कमल हासन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में वे पीएम मोदी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। कमल ने पीएम को कीलाड़ी गांव से जुड़ा एक खास स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
कीलाड़ी गांव तमिलनाडु के मदुरै से लगभग 12 किलोमीटर दूर वैगई नदी के किनारे स्थित है और संगम युग की सभ्यता का प्रतीक माना जाता है। पोस्ट में कमल हासन ने लिखा, "आज मुझे भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सम्मान मिला। तमिलनाडु के लोगों और एक कलाकार के प्रतिनिधि के रूप में, मैंने उनसे कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इनमें सबसे अहम था कीलाड़ी की प्राचीनता को मान्यता देने की प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध।"
उन्होंने आगे कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे तमिल जनता का समर्थन करें, ताकि तमिल की सभ्यता और तमिल भाषा की भव्यता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जा सके।"
गौरतलब है कि कीलाड़ी खुदाई को लेकर केंद्र और तमिलनाडु की डीएमके सरकार के बीच पहले से ही मतभेद रहे हैं।
राज्यसभा में सदस्य बने कमल हासन
कमल हासन ने पिछले महीने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने यह शपथ तमिल भाषा में ली, जिसे सदन में जोरदार तालियों से सराहा गया। यह पहली बार है जब कमल ने राष्ट्रीय स्तर की संसदीय भूमिका निभाई है।
उन्हें यह सीट डीएमके गठबंधन के समर्थन से मिली, जिन्होंने 2024 लोकसभा चुनावों में एमएनएम के समर्थन के बदले राज्यसभा सीट देने का वादा किया था।
कमल हासन का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन हाल ही में मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' में नजर आए थे। यह फिल्म जून 2025 में रिलीज हुई थी और तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी आई थी। फिल्म में सिम्बु, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नासर, महेश मांजरेकर और अली फज़ल जैसे कलाकार भी शामिल थे।