Malvika Raaj baby: K3G की 'छोटी पू' बनी मां, शादी के 2 साल बाद मालविका राज ने बेटी को दिया जन्म

करण जौहर की पॉपुलर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज मां बन गई हैं। उन्होंने और उनके पति प्रणव बग्गा ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया।

Updated On 2025-08-25 12:03:00 IST

मालविका राज ने बेटी के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी। (Photo- Instagram)

Malvika Raaj Baby: मशहूर एक्ट्रेस मालविका राज अब मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। इस खुशखबरी उन्होंने अपने पति के साथ एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की है। मालविका करण जौहर निर्देशित 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर (पू) के बचपन का रोल निभाती नजर आई थीं जहां से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। 

मालविका और उनके पति प्रणव बग्गा ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने 23 अगस्त 2025 को एक नन्ही परी का स्वागत किया। कपल ने एक कंबाइंड इंस्टाग्राम पोस्ट एक मोशन पोस्टर शेयर किया जिसमें गुलाबी रंग की थीम के साथ गुब्बारे और एक इमोशनल कोट लिखा है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हमारे दिलों से... बाहों तक, हमारी नन्ही बेटी आ गई है। इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस कपल को झेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। 

मालविका और प्रणव की लव स्टोरी
मालविका और प्रणव ने अगस्त 2023 में सगाई की थी। प्रणव ने तुर्की वेकेशन के दौरान हॉट एयर बलून के बीच घुटनों पर बैठकर मालविका को प्रपोज किया था। दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे। सालों तक डेटिंग के बाद दोनों ने नवंबर 2023 में गोवा के एक खूबसूरत बीच वेडिंग में शादी कर ली। मालविका ने मई 2025 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।

मालविका की फिल्में और करियर
मालविका राज को ‘कभी खुशी कभी गम’ में एक्ट्रेस करीना कपूर बचपन के किरदार 'पू' के रोल में सबसे पहले पहचान मिली थी। इसके बाद वह पढ़ाई पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली। 2017 में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'जयदेव' से कमबैक किया था। इसके बाद 2021 में मालविका 'स्क्वैड' में 'आरिया' के रोल में नजर आई थीं।

Tags:    

Similar News