मीडिया, पैप्स पर भड़के जान्हवी कपूर और वरुण धवन: शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा की कवरेज करने वालों कहा 'असंवेदनशील'
मीडिया द्वारा शेफाली जरीवाला के निधन का कवरेज करने पर अभिनेता वरुण धवन ने मीडिया से शोक की घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की थी। अब अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने वरुण की इस संवेदनशील अपील का सपोर्ट किया है।
शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हो गया।
Shefali Jariwala Death news: अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन ने पूरे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरे शोक में डाल दिया है। इस दुखद मौके पर जहां कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीं अभिनेता वरुण धवन ने मीडिया और पपराजी से संवेदनशीलता बरतने की अपील की। अब उनकी अपील पर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी समर्थन दिया है।
वरुण धवन ने जताई नाराज़गी
रविवार को वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "फिर एक और आत्मा का निधन, जिसे मीडिया ने असंवेदनशील तरीके से कवर किया। मैं समझ नहीं पाता कि किसी के दुख को कवर करना क्यों ज़रूरी होता है? वहां मौजूद सभी लोग असहज नजर आ रहे थे। क्या इससे किसी को कोई लाभ हो रहा है? मेरी मीडिया से विनती है, कोई भी अपनी आख़िरी यात्रा इस तरह से नहीं चाहता। कृपया संवेदनशील बनें।"
हालांकि वरुण ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह संदेश अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन के बाद ही आया था।
जान्हवी कपूर ने दिया समर्थन
जान्हवी कपूर ने वरुण के भावनाओं को समर्थन दिया है। उन्होंने वरुण की इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार किसी ने तो कहा।"
शेफाली जरीवाला का निधन
शुक्रवार, 27 जून की रात शेफाली को कार्डिय अरेस्ट आने के बाद उनके पति पाराग त्यागी उन्हें तुरंत बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई पुलिस ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया है, और रिपोर्ट में मृत्यु का कारण "रिजर्व्ड" बताया गया है।
शनिवार को ओशिवारा श्मशान घाट में शेफाली का अंतिम संस्कार किया गया, जहां मीका सिंह, सुनिधि चौहान, और ‘बिग बॉस 13’ के उनके साथी-शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, रश्मि देसाई और हिंदुस्तानी भाऊ ने उन्हें अंतिम विदाई दी। रविवार को पाराग त्यागी ने उनकी अस्थियां समुद्र में विसर्जित कीं।